'रोशनी होती नहीं आंखों में बसने से, दिल में हौसला हो तो मंजिलें चमकती हैं' दिल्ली से सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना लेकर अलवर आए दिव्यांग शोएब के जज्बे के लिए ये शब्द भी कम हैं. शोएब देख नहीं सकते लेकिन राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए उनकी तैयारी पूरी है.
अलवर में एक साथी का सहारा लेकर दिव्यांग मोहम्म शोएब अली एग्जाम सेंटर की तरफ तेजी से बढ़ रहे थे. शोएब के हाथ रीट का एडमिट कार्ड था जिसे उन्होंने टाइट पकड़ा हुआ था. शोएब दिल्ली के शाहीनबाग से रीट एग्जाम देने अलवर के एग्जाम सेंटर पर पहुंचे थे, जहां आजतक की टीम से खास बातचीत में उन्होंने अपने बारे में बताया.
यूट्यूब से की पढ़ाई
शोएब ने बताया कि उन्होंने राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर (REET) की अच्छी तैयारी की है. उन्होंने कई जगहों से तैयारी की है, लेकिन ज्यादातर प्रिपरेशन YouTune पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले चैनल्स से की है. वो जिस विषय की जानकारी चाहते थे वो यूट्यूब पर वीडियो लेक्चर सुन लेते थे.
सेंटर पर स्क्राइब की सुविधा मिली
शोएब ने बताया कि उन्होंने परीक्षा से तीन दिन पहले एग्जाम कोऑर्डिनेटर विश्राम सर और विजय सर से बात की थी. जिनकी मदद से शोएब को पेपर लिखने के लिए स्क्राइब की सुविधा दी गई. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह सुविधा परीक्षा में लिखने में कठिनाई वाले दिव्यांग उम्मीदवारों को दी जाती है.
बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 आज संपन्न हो गई है. 27 और 28 फरवरी को आयोजित हुई राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की रीट परीक्षा के लिए 14 लाख 29 हजार 822 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. इसमें से लेवल वन के लिए 3 लाख 4625 लेवल 2 के लिए 9 लाख 68 हजार 501 अभ्यर्थी हैं. इसके अलावा दोनों लेवल के लिए 1 लाख 14 हजार 696 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं.