REET Exam 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 आज संपन्न हो गई है. 27 और 28 फरवरी को आयोजित हुई राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की रीट परीक्षा के लिए 14 लाख 29 हजार 822 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. इसमें से लेवल वन के लिए 3 लाख 4625 लेवल 2 के लिए 9 लाख 68 हजार 501 अभ्यर्थी हैं. इसके अलावा दोनों लेवल के लिए 1 लाख 14 हजार 696 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं. परीक्षा के दूसरे दिन भी खूब सख्ती बरती गई.
रीट एग्जाम के दूसरे दिन भी परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखे गए. एग्जाम सेंटर पर एंट्री करने से पहले लड़कों के जनेऊ और लड़कियों की नाक की नथ तक उतरवा दी गई. इस दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर महिला परीक्षार्थियों के पति बच्चों को संभालते हुए नजर आए.
परीक्षा केंद्र के बाहर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने महिला अभ्यर्थियों से उनके नाक की लोन्ग तक खुलवा दी. युवा अभ्यर्थियों से उनकी जनेऊ खुलवाए गए. इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों के हाथ में कलावा बंधा था उसे कैंची से काटा गया. गले में पहने हुए डोरे व ताबीज भी खुलवाए गए. परीक्षा केंद्रों के बाहर शादीशुदा महिला अभ्यर्थियों के पति बच्चों को संभालते हुए दिखे.
देरी से आए अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री
हालांकि परीक्षा के दौरान देरी से आने वाले कई अभ्यर्थी गेट पर मौजूद कर्मचारियों से अंदर आने की गुहार करते दिखे. परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलने के कारण अभ्यर्थियों की आंखों से आंसू तक निकल आए, लेकिन नियमों के चलते उन्हें प्रवेश नहीं दिया जा सका.
यह भी पढ़ें: REET: आंखों में रोशनी नहीं पर टीचर बनने का जुनून, यूट्यूब से की रीट की तैयारी, पेपर में मिली ये सुविधा
पहले दिन गूगल मैप ने अभ्यर्थी को किया था परेशान
पहले दिन की परीक्षा के दौरान पूरे प्रदेश में गूगल मैप ने अभ्यर्थियों को खासा परेशान किया था. गूगल मैप की मदद से अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र को ढूंढते हुए पहुंचे. इस दौरान गलत जानकारी मिलने के चलते अभ्यर्थियों को खासी परेशानी हुई, उन्हें कई किलोमीटर फालतू चक्कर लगाने पड़े. इस दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई.
बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर नजर आई भीड़
राजस्थान के 41 जिलों में परीक्षा आयोजित की गई. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ दिखाई दी. राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश दिल्ली मध्य प्रदेश सहित आसपास के राज्यों के शहरों से भी हजारों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए राजस्थान के विभिन्न शहरों में पहुंचे थे. हालांकि राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बसों में फ्री ट्रैवल की सुविधा दी थी.