REET Paper Leak Case: रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में 27 अक्टूबर को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है कि परीक्षा रद्द की जाए और अगर परीक्षा रद्द नहीं होती है तो कम से कम जांच पूरी होने तक रिजल्ट रोका जाए.
याचिकाकर्ता की तरफ़ से पेपर लीक मामले की जांच CBI से कराने की मांग की गई है. इस मामले पर मधु कुमारी नागर बनाम राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई होनी है, मगर इससे पहले सिंगल बेंच में भागचंद ने भी परीक्षा रद्द करने की याचिका लगाई. भाग चांद की याचिका पहले हाईकोर्ट के डबल बेंच में ख़ारिज हो गई थी. मगर डबल बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा था कि वो सिंगल बेंच में जा सकते हैं.
इस मामले पर सुनवाई सोमवार को हुई जिसमें राज्य सरकार की तरफ से महाधिवक्ता ने कहा कि रीट परीक्षा पेपर लीक को लेकर पहले से ही 27 अक्टूबर को सुनवाई होनी है. इसलिए, दोनों ही याचिकाओं को एक साथ सुना जाए लिहाज़ा राजस्थान हाईकोर्ट ने दोनों याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 27 अक्टूबर की तारीख तय की है.
क्या है पूरा मामला, याचिका में क्या है?
याचिकाकर्ताओं की तरफ़ से कहा गया है कि रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में जांच पूरी नहीं हो पाई है और यह भी पता नहीं है कि कहां- कहां, किस-किस तरह पेपर लीक किया है. ऐसे मामले में बड़े स्तर पर पेपर लीक को देखते हुए एग्जाम रद्द किए जाएं और इसकी जांच CBI से कराई जाए.
राजस्थान की जांच एजेंसियां जांच करने में सक्षम नहीं है. दूसरी याचिका में भी परीक्षा रद्द करने की मांग और परिणाम रोकने की मांग की गई है. दूसरी तरफ़ से राजस्थान सरकार ने कहा है कि नीट यूजी परीक्षा में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एक-दो जगह की गड़बड़ियों की वजह से पूरी परीक्षा रद्द नहीं की जा सकती.
लिहाज़ा सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को देखते हुए इस परीक्षा को रद्द ना की जाए. इसके जवाब में याचिकाकर्ताओं की तरफ़ से कहा गया है कि नीट यूजी परीक्षा में गड़बड़ी सीमित थे, इसलिए है सुप्रीम कोर्ट ने यह बात कही थी मगर यहां तो पूरे राजस्थान में पेपर लीक हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी कहा है कि पेपर लीक मामले में परीक्षाएं रद्द हो.
कहां है रीट एग्जाम का सरगना?
दूसरी तरफ बेरोजगार महासंघ की अगुवाई में राजस्थान के बेरोजगार जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हुए हैं और उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जांच ठीक ढंग से नहीं कराई गई तो वह दिवाली तक इसी तरह से बैठे रहेंगे और भूखे प्यासे काली दिवाली मनाएंगे. बड़ी संख्या में बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव की अगुवाई में छात्र धरने पर बैठे हैं तो यह मांग कर रहे हैं कि पिछली भर्तियों को भी सरकार जल्दी से जल्दी पूरी करे.
इस बीच रीट परीक्षा पेपर लीक के सरगना भजन लाल विश्नोई का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है इसलिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की जांच पिछले एक महीने से आगे नहीं बढ़ पा रही है. 26 सितंबर को रीट की परीक्षा हुई थी और उस दिन पेपर लीक हुआ था. तब से लेकर राजस्थान सरकार ने 100 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया है. मगर अभी पता नहीं चल पाया है रीट परीक्षा का पेपर कैसे लीक हुआ था.