scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस पर वायु सेना की धाक से गरजा आसमान, गर्व से भर देगा विमानों के अंदर का फील, देखें VIDEO

Republic Day Air Force Fly Past: भारत ने 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया, जिसमें वायुसेना के हवाई करतबों ने सबका मन मोह लिया. कर्तव्य पथ (पहले राजपथ) पर आयोजित इस समारोह में 40 विमानों ने विभिन्न फॉर्मेशन में उड़ान भरते हुए अपनी शक्ति और कौशल का प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
गणतंत्र दिवस पर 40 विमानों ने विभिन्न फॉर्मेशन में उड़ान भरते हुए अपनी शक्ति और कौशल का प्रदर्शन किया.
गणतंत्र दिवस पर 40 विमानों ने विभिन्न फॉर्मेशन में उड़ान भरते हुए अपनी शक्ति और कौशल का प्रदर्शन किया.

Republic Day Air Force Fly Past: देश आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ (पहले राजपथ) पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने  26 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ से 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का नेतृत्व किया. परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर फ्लाई-पास्ट प्रस्तुत किया, जिसमें 22 लड़ाकू विमान, 11 परिवहन विमान और 7 हेलीकॉप्टर सहित कुल 40 विमान शामिल थे. 

Advertisement

जमीनी कारनामों के बाद, हवाई करतबों ने लोगों को हैरान कर दिया. आकाश में विमानों की गर्जना ने रोमांचक और साहसिक हवाई करतबों की श्रृंखला ने सभी को अंचभित कर दिया. इस दौरान विमानों ने 10 फॉर्मेशन से सभी को रोमांचित किया. वायु सेना की ओर से फ्लाई-पास्ट की वीडियो भी जारी की गई है जिसमें आकाश की गोद में करतब करते विमानों के अंदर और बाहर की वीडियो आपको दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देगी और गौरवान्वित महसूस करेंगे.

अजय फॉरमेशन

तीन अपाचे हेलीकॉप्टरों ने विक फॉर्मेशन में उड़ान भरी. यह फॉर्मेशन भारतीय वायुसेना की शक्ति और समन्वय का प्रतीक है.

 

सतलुज फॉरमेशन

दो डॉर्नियर-228 और एक एएन-32 विमान ने विक फॉर्मेशन में उड़ान भरते हुए सतलुज फॉर्मेशन तैयार किया. यह फॉर्मेशन भारतीय वायुसेना के सामरिक कौशल को दर्शाता है.

Advertisement

 

रक्षक फॉरमेशन

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के तीन डॉर्नियर-228 विमानों ने विक फॉर्मेशन में उड़ान भरते हुए "रक्षक" का प्रदर्शन किया. यह फॉर्मेशन देश की समुद्री सुरक्षा में तटरक्षक बल की भूमिका को रेखांकित करता है.

अर्जन फॉरमेशन

एक सी-295 विमान और दो सी-130 विमानों ने ऐशलॉन फॉर्मेशन में "अर्जन" का प्रदर्शन किया. इस फॉर्मेशन ने भारतीय वायुसेना के सामरिक परिवहन क्षमताओं को दर्शाया.

 

नेत्र फॉरमेशन

एईडब्ल्यू एंड सी (Airborne Early Warning and Control) विमान ने दो सु-30 विमानों के साथ ऐशलॉन में "नेत्र" फॉर्मेशन तैयार किया. यह फॉर्मेशन वायुसेना की निगरानी और सुरक्षा क्षमताओं का प्रतीक है.

भीम फॉरमेशन

एक सी-17 विमान और दो सु-30 विमानों ने विक फॉर्मेशन में उड़ान भरी. इन विमानों ने स्ट्रीमिंग फ्यूल के साथ "भीम" फॉर्मेशन तैयार किया, जो वायुसेना की सामरिक और लॉजिस्टिक ताकत को दिखाता है.

 

अमृत फॉरमेशन

पांच जगुआर विमानों ने पैरोहैड फॉर्मेशन में उड़ान भरी. "अमृत" फॉर्मेशन ने भारतीय वायुसेना के सामरिक हवाई हमले की क्षमता को दर्शाया.

वज्रांग फॉरमेशन

छह राफेल विमानों ने "वज्रांग" फॉर्मेशन में उड़ान भरते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. यह फॉर्मेशन वायुसेना की आधुनिकता और लड़ाकू क्षमता का प्रदर्शन करता है.

Advertisement

 

त्रिशूल फॉरमेशन

तीन सु-30 विमानों ने विक फॉर्मेशन में उड़ान भरते हुए "त्रिशूल" का प्रदर्शन किया. यह फॉर्मेशन भारतीय वायुसेना की आक्रामक शक्ति का प्रतीक है.

 

विजय फॉरमेशन

 

 

एक रफाल विमान ने 900 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 300 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए "विजय" फॉर्मेशन का प्रदर्शन किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement