scorecardresearch
 

Ria Dabi: टीना डाबी की बहन रिया ने पहले अटेम्‍प्‍ट में ही पास किया UPSC, जानें रिजल्ट पर क्या कहा

UPSC Topper Ria Dabi: रिया ने बताया कि वे पेंटिंग का शौक रखती हैं और अपने आप को रिलेक्‍स करने के लिए हमेशा पेंटिंग करती हैं. वे ट्रेडिशनल पेंटिंग करती हैं जिसने UPSC की तैयारी में फोकस रहने में उनकी काफी मदद की.

Advertisement
X
UPSC Topper Ria Dabi:
UPSC Topper Ria Dabi:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिया ने 23 वर्ष की उम्र में एग्‍जाम क्लियर किया
  • रिया रिलेक्‍स करने के लिए पेंटिंग करती हैं

UPSC Topper Ria Dabi: यूपीएससी ने 2020 सिविल सर्विस परीक्षा के फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. इस बार 2016 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 15 हासिल की है. IAS टीना डाबी ने इस मौके पर अपनी छोटी बहन को ट्विटर के माध्‍यम से बधाई भी दी है. रिया सबसे कम उम्र में यूपीएससी क्लियर करने वाली कैंडिडेट्स में से एक बन गई हैं. उन्‍होंने 23 वर्ष की उम्र में एग्‍जाम क्लियर किया है. 

Advertisement

रिजल्ट पर खुशी जाहिर करते हुए रिया ने बताया कि उन्‍हें अपनी मां से प्रेरणा मिलती है. वे चाहती थीं कि दोनो बेटियां IAS ऑफिसर बनें. टॉप 15 में आने पर रिया बेहद खुश हैं. उन्‍होंने यह कामयाबी अपने पहले अटेम्‍प्‍ट में महज़ 23 वर्ष की उम्र में हासिल कर ली है.

रिया ने बताया कि वे पेंटिंग का शौक रखती हैं और अपने आप को रिलेक्‍स करने के लिए हमेशा पेंटिंग करती हैं. वे ट्रेडिशनल पेंटिंग करती हैं जिसने UPSC की तैयारी में फोकस रहने में उनकी काफी मदद की.

रिया की मां हिमानी डाबी ने कहा कि आज वे बेहद गर्व महसूस कर रही हैं, मैंने बेटियों को बेटों से बढ़कर पाला है, मैंने अपनी दोनों बेटियों को यह च्‍वाइस दी थी और दोनों ने ही उनका मान बढ़ाया है.

रिया के पिता जसवंत डाबी ने इस मौके पर कहा कि वे बेटी की कामयाबी से गर्व महसूस कर रहे हैं. टीना राजस्‍थान में खुशी मना रही हैं जबकि रिया के साथ बाकी परिवार घर पर सेलिब्रेट कर रहा है.

Advertisement

रिया ने दिल्‍ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से 2019 में पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन किया है. उनकी बहन टीना डाबी भी दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. रिया के माता-पिता दोनो ब्‍यूरोक्रेट्स हैं. रिया कहती हैं कि बड़ी बहन (टीना) हमेशा उनकी गाइड रहेंगी.

गुड न्‍यूज़ टुडे से बात करते हुए रिया ने कहा कि उन्‍होंने एग्‍जाम की तैयारी के लिए अपनी बहन और IAS ऑफिसर टीना डाबी से मार्गदर्शन लिया. उन्‍होंने तैयारी से जुड़ी छोटी छोटी मगर जरूरी बातें रिया को बताई थीं जिनकी मदद से वह इतना बेहतर स्‍कोर कर सकी हैं.

उनके साथ ही ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल करने वाली अपाला मिश्रा ने कहा कि पहले 2 अटेम्‍प्‍ट्स में असफल होने के बाद भी उन्‍होंने हार नहीं मानी. उन्‍होंने तैयारी कर रहे उम्‍मीदवारों से कहा कि वे आखिर तक हार न मानें और पूरी लगन से तैयारी में जुटे रहें.

 

Advertisement
Advertisement