scorecardresearch
 

नकल माफियाओं पर नकेल की तैयारी, RPSC ने कलक्टर समेत अफसरों को भेजी 557 संदिग्ध परीक्षार्थियों की लिस्ट

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एडीजी-एसओजी सहित समस्त कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को 557 संदिग्ध परीक्षा अभ्यर्थियों की सूची भेजी है. परीक्षा अवधि के दौरान इन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.

Advertisement
X
RPSC की नकल माफियाओं पर नकेल की तैयारी
RPSC की नकल माफियाओं पर नकेल की तैयारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक- एसओजी सहित समस्त जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से भर्ती परीक्षाओं की दिनांक को भर्ती परीक्षाओं से विवर्जित और संदिग्ध अभ्यर्थियों पर सघन निगरानी रखने का आग्रह किया गया है. 

Advertisement

आयोग सचिव ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अथवा अन्य भर्ती संस्थाओं द्वारा भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने से विवर्जित/ संदिग्ध अभ्यर्थियों की सूची जिलेवार संबंधित जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई है. उक्त सूचियों में सांचोर, बांसवाड़ा, उदयपुर, करौली एवं जालौर जिले से सर्वाधिक अभ्यर्थी हैं. 

सूची में कुल 557 संदिग्धों के नाम हैं, जिलेवार संख्या निम्नानुसार है: 

अजमेर - 1, अलवर- 12, बालोतरा- 8, बांसवाड़ा - 99, बाड़मेर - 16, ब्यावर - 1,
भरतपुर - 11, भीलवाडा - 3, बीकानेर - 9, बूंदी - 1, चित्तौड़गढ़ - 6, चुरू - 2, दौसा - 16,
डीडवाना कुचामन - 5, धौलपुर - 1, डूंगरपुर - 31, फलौदी - 3, 
गंगापुर सिटी - 1, हुनमानगढ़ - 1,
जयपुर - 12, जयपुर ग्रामीण - 15, जैसलमेर - 1, जालौर -27, झुंझुनू - 5, जोधपुर - 9, जोधपुर ग्रामीण- 13, करौली - 28, कोटुपूतली- बहरोड़ - 5, नागौर -6, पाली -1, प्रतापगढ़ - 2,
सांचौर -129, सवाई माधोपुर -8, 
सीकर -5, श्रीगंगानगर -2, टोंक - 3, उदयपुर -60

Advertisement

आयोग के अनुसार इन अभ्यर्थियों द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भर्ती परीक्षाओं की शुचिता को खंडित करने का प्रयास किया जा सकता है. एहतियातन ऐसे व्यक्ति व अभ्यर्थियों से संबंधित रिकॉर्ड को इनके क्षेत्र के पुलिस थानों की ग्रामवार संधारित अपराध सूची में दर्ज कर भर्ती परीक्षाओं के दौरान इनकी गतिविधियों पर सघन निगरानी रखने हेतु सूचित किया गया है. बता दें कि हाल ही में राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा लीक के माम‍ले ने काफी तूल पकड़ा था. एसआई भर्ती पेपर लीक गिरोह मामले में अब तक 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. भर्ती की विज्ञप्ति फरवरी 2021 में निकली थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement