scorecardresearch
 
Advertisement

RRB NTPC Admit Card Update: जल्दी आएंगे एडमिट कार्ड, पढ़ें जरूरी अपडेट

aajtak.in | नई द‍िल्ली | 07 सितंबर 2020, 4:22 PM IST

RRB NTPC Admit Card Exam Date: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का डेढ़ साल से इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर पहले ही आ चुकी है. इसकी परीक्षा 15 दिसंबर से होंगी. इसके एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होंगे. पढ़ें- एग्जाम से जुड़ी जरूरी और लेटेस्ट अपडेट.

RRB NTPC Admit Card RRB NTPC Admit Card
4:22 PM (4 वर्ष पहले)

इन पदों के लिए निकली है वैकेंसी 

Posted by :- Mansi Mishra

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) 2020 के लिए दिसबंर में विभिन्न जोनल रेलवे में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) यानी जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड इत्यादि की 35,208 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगा.  वैसे ये परीक्षा जून से सितंबर 2019 के बीच अस्थायी रूप से आयोजित की जानी थी.

RRB NTPC
RRB NTPC (प्रतीकात्मक फोटो)
4:20 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 2: इसमें कितने मार्क्स  के आएंगे प्रश्न 

Posted by :- Mansi Mishra

जनरल अवेयरनेस-  50
मैथ्स- 35
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग विषय-  35
कुल परीक्षा के अंक- 120

बता दें, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे. RRB NTPC स्टेज 2 में 120 प्रश्न 90 मिनट में हल करने होते हैं. 

4:19 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 में कितने मार्क्स के आएंगे प्रश्न

Posted by :- Mansi Mishra

जनरल अवेयरनेस-  40
मैथ्स- 30
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग विषय-  30
कुल परीक्षा के अंक- 100
इस परीक्षा को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट दिए जाएंगे.

2:34 PM (4 वर्ष पहले)

कैटेगरी के हिसाब से पासिंग मार्क्स 

Posted by :- Mansi Mishra

यू आर  कैटेगरी के लिए जहां 40% मार्क्स जरूरी होंगे. वहीं ईडब्ल्यूएस के लिए 40%, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 30%, एससी के लिए 30% और  एसटी के लिए 25% जरूरी होंगे. पात्रता के लिए अंकों के इन प्रतिशत में PwBD उम्मीदवारों के लिए PwBD उम्मीदवारों की कमी होने पर 2 प्रतिशत की छूट दी जा सकती है. 

Advertisement
2:10 PM (4 वर्ष पहले)

पेपर में नेगेट‍िव मार्क‍िंग की व्यवस्था 

Posted by :- Mansi Mishra

RRB NTPC 2020 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. ये परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी - कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी 1, सीबीटी 2) जिसके बाद इंटरव्यू होगा. एनटीपीसी स्टेज 1 (CBT) परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से प्रश्न होंगे. नेगेटिव मार्किंग आधारित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे.

 

2:04 PM (4 वर्ष पहले)

CBT Based होंगे एग्जाम 

Posted by :- Mansi Mishra

 रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि रेलवे करीब 1.40 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा शुरू करेगा. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि इन 1,40,640 पदों पर भर्ती के लिए करीब 2.42 करोड़ आवेदन मिले हैं. कोविड-19 महामारी की वजह से अब तक परीक्षा आयोजित नहीं कराई जा सकी थी. इन पदों पर भर्ती के लिए अब कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी और जल्दी ही परीक्षा से संबंधित डिटेल्स जारी की जाएंगी. 
 

2:02 PM (4 वर्ष पहले)

परीक्षा हाल में एक घंटे पहले पहुंचना होगा 

Posted by :- Mansi Mishra

आरआरबी एनटीपीसी ग्रुप डी परीक्षा के एडमिट कार्ड की तारीखों का ऐलान बहुत जल्द किया जाएगा. इन परीक्षाओं में हिस्सा लेने के लिए रिपोर्ट‍िंग टाइम ए‍डमिट कार्ड पर दिया जाएगा. आध‍िक‍ारिक सूत्रों के अनुसार इसका रिपोर्ट‍िंग टाइम परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले होगा. 

1:48 PM (4 वर्ष पहले)

2.40 करोड़ ने किया है आवेदन

Posted by :- Mansi Mishra

बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी के 1.40 लाख पदों के लिए देशभर से करीब 2.40 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. अप्रैल 2019 से ही उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा की तारीख की घोषणा का इंतजार था. जो अब डेढ़ साल बाद हो सका है. रेलवे ने साफ कर दिया है कि विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिए भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूरी की जा चुकी है. विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरू किया जाएगा.

1:47 PM (4 वर्ष पहले)

खत्म हुआ इंतजार, 15 दिसंबर से एग्जाम 

Posted by :- Mansi Mishra

सोशल मीडिया के जरिए पिछले कई दिनों से RRB (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) GROUP D की परीक्षा की तारीख घोष‍ित करने के लिए उम्मीदवार मांग कर रहे थे. बता दें कि डेढ़ साल पहले मार्च 2019 में ही इन भर्त‍ियों के लिए आवेदन आमंत्र‍ित क‍िए गए थे. अब जाकर रेल मंत्री ने 15 दिसंबर से इसके एग्जाम की घोषणा की है.  

Advertisement
Advertisement