scorecardresearch
 

RRB NTPC, Group D 2022: कमेटी 04 मार्च को देगी अपनी रिपोर्ट, छात्र यहां दे सकते हैं अपने सुझाव

RRB NTPC, Group D 2022 Suspended Update: आरआरबी के सभी अध्यक्षों को अपने मौजूदा चैनलों के माध्यम से उम्मीदवारों की शिकायतों को प्राप्त करने, इन शिकायतों को संकलित करने और समिति को भेजने का निर्देश दिया गया है. उम्मीदवारों को अपनी चिंताओं को प्रस्तुत करने के लिए 16 फरवरी 2022 तक तीन सप्ताह का समय दिया गया है.

Advertisement
X
RRB NTPC, RRC Group D Suspended:
RRB NTPC, RRC Group D Suspended:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मार्च के बाद हो सकती हैं परीक्षाएं
  • रिजल्‍ट में हो सकता है बदलाव

RRB NTPC, Group D 2022 Suspended Update: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्‍ट के बढ़ते विरोध के चलते रेलवे ने आगे की भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है और रिजल्‍ट पर पुर्नविचार का फैसला किया है. बोर्ड ने एक कमेटी का गठन किया है जो जारी रिजल्‍ट पर पुर्नविचार करेगी. इस दौरान RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षाएं स्‍थगित रहेंगी. परीक्षाएं अब रिजल्‍ट पर पुर्नविचार के बाद दोबारा आयोजित की जाएंगी.

Advertisement

हाई प्रोफाइल कमेटी करेगी विचार
छात्रों की समस्‍याओं पर एक हाई प्रोफाइल कमेटी विचार करेगी. समिति में ये सदस्‍य होंगे-
1. दीपक पीटर, अध्यक्ष प्रधान कार्यकारी निदेशक (औद्योगिक संबंध), रेलवे बोर्ड
2. राजीव गांधी, सदस्य सचिव कार्यकारी निदेशक स्थापना (आरआरबी), रेलवे बोर्ड
3. आदित्य कुमार सदस्य, मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन), पश्चिम रेलवे
4. जगदीश अलगर, अध्यक्ष आरआरबी/चेन्नई
5. मुकेश गुप्ता, अध्यक्ष आरआरबी/भोपाल

समिति उम्मीदवारों द्वारा उठाए गए निम्नलिखित मुद्दों पर विचार करेगी और सिफारिशें देगी:
1. CEN 01/2019 (NTPC) के प्रथम चरण CBT 1 के रिजल्‍ट और मौजूदा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को प्रभावित किए बिना, दूसरे चरण के CBT के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए उपयोग की जाने वाली कार्यप्रणाली
2. CEN RRC 01/2019 (Group D) में द्वितीय चरण CBT 2 परीक्षा की उपयोगिता

उम्मीदवार अपनी चिंताओं और सुझाव को निम्नलिखित ईमेल आईडी पर समिति को दर्ज करा सकते हैं
rrbcommittee@railnet.gov.in

Advertisement

आरआरबी के सभी अध्यक्षों को भी अपने मौजूदा चैनलों के माध्यम से उम्मीदवारों की शिकायतों को प्राप्त करने, इन शिकायतों को संकलित करने और समिति को भेजने का निर्देश दिया गया है. उम्मीदवारों को अपनी चिंताओं को प्रस्तुत करने के लिए 16 फरवरी 2022 तक तीन सप्ताह का समय दिया गया है और समिति इन चिंताओं की जांच करने के बाद 04 मार्च 2022 तक अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी. RRB NTPC CBT 2 और RRC Group D CBT 1 परीक्षाएं तब तक स्‍थगित रहेंगी.

Advertisement
Advertisement