RRB NTPC, Group D Exam Suspend, Protest Live Updates: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) की परीक्षा के परिणामों में छात्रों ने धांधली का आरोप लगाया है. इसके बाद, पिछले तीन दिनों से बिहार के विभिन्न जिलों में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. स्टूडेंट्स ने रेल गाड़ियों में आग लगा दी और जमकर पत्थरबाजी की. वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में भी बीते दिन छात्रों ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को बाहर निकाला.
RRB NTPC: कमेटी 04 मार्च को देगी अपनी रिपोर्ट, छात्र यहां दे सकते हैं अपने सुझाव
छात्रों के उग्र प्रदर्शनों के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया. साथ ही बोर्ड ने स्टूडेंट्स के वॉलेंटियर्स को साथ लेकर एक कमेटी का भी गठन किया है, जोकि नतीजों पर पुनर्विचार करेगी. इसके बाद फिर से परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.
RRB Exams Suspended: बोर्ड ने रद्द कीं एनटीपीसी, ग्रुप डी परीक्षाएं, ये है वजह
बिहार में RRB-NTPC एग्जाम को लेकर छात्रों का बवाल तीसरे दिन भी जारी है. छात्र बिहार में RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना डीएम का कहना है कि राज्य में हो रही हिंसा के पीछे कोचिंग संस्थानों की भूमिका सामने आई है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा बिहार के चर्चित कोचिंग संचालक खान सर की ओर था. अब प्रशासन के इन आरोपों पर खान सर ने जवाब दिया है. खान सर ने बिहार तक से बातचीत में कहा, अगर मेरी भूमिका बवाल में है, तो प्रशासन मुझे गिरफ्तार कर ले. इससे आंदोलन खत्म हो जाना चाहिए. लेकिन मुझे गिरफ्तार करती है, तो आंदोलन और उग्र हो जाएगा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा पर बिहार में बवाल तीन दिनों से जारी है. बड़ी संख्या में छात्र उग्र हो गए हैं. बुधवार शाम को गया में आंदोलनकारी छात्रों ने भभुआ इंटरसिटी ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगा दी. हालांकि, राहत की बात यह रही कि ट्रेन खाली थी और आउटर पर खड़ी हुई थी. (इनपुट- रोहित कुमार सिंह)
आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में कथित धांधली के बाद बिहार के कई जिलों में हो रहे विरोध प्रदर्शन का असर रेलवे पर भी पड़ा है. डीडीयू मंडल के गया, जहानाबाद और पटना-गया रूट के तारेगना में रेलवे ट्रैक पर बवाल अब भी जारी है. इसके चलते इस रूट पर कई ट्रेनें जहा की तहां खड़ी हैं. डीडीयू मंडल के अधिकारियों के अनुसार, इन स्थानों पर भारी फोर्स तैनात की गई है और हालात को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है.
डीडीयू मंडल के गया और जहानाबाद में हो रहे उपद्रव के चलते
12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस गया में
22947 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस गोरारु में
18626 हटिया-पूर्णियाकोट इंटरसिटी बंधुआ में
20802 मगध एक्सप्रेस रफीगंज में
12802 पुरषोत्तम एक्सप्रेस सोन नगर में
12350 नई दिल्ली- गोड्डा कुंमऊ में रोका गया है. (इनपुट- उदय गुप्ता)
प्रियंका गांधी वाड्रा भी छात्रों के समर्थन में आई हैं. उन्होंने ट्विटर पर कहा है कि छात्रों की समस्याओं का तुरंत हल निकाला जाना चाहिए और छात्रों पर पुलिस के बल प्रयोग की भी निंदा की.
रेलवे एनटीपीसी व ग्रुप डी परीक्षा से जुड़े युवाओं पर दमन की जितनी निंदा की जाए, कम है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 26, 2022
सरकार तुरंत
दोनों परीक्षाओं से जुड़े युवाओं से बात करके उनकी समस्याओं का हल निकाले।
छात्रों के हॉस्टलों में घुसकर तोड़-फोड़ और सर्च की कार्रवाई पर रोक लगाए।...1/2#RRBNTPC
छात्रों ने रेलमंत्री से रिजल्ट में गड़बड़ी सुधारने की मांग उठाई है. पूरी जानकारी इस वीडियो में देखें
इस पूरे विवाद पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि सभी आरआरबी चेयरमैन को छात्रों की परेशानियों को सुनने और उन्हें इकट्ठा करके कमेटी के पास भेजने के लिए कहा गया है. इस उद्देश्य के लिए एक ईमेल एड्रेस भी जारी किया गया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में कमेटी शिकायतों को सुनेगी. उन्होंने आगे कहा, ''छात्र 16 फरवरी तक कमेटी के सामने अपनी शिकायतें भेज सकते हैं. कमेटी शिकायतों की जांच करेगी और 4 मार्च से पहले अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी.''
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों का ये प्रदर्शन बिहार से लेकर यूपी तक जारी है. बुधवार को गुस्साए अभ्यर्थियों ने कई जगह ट्रेनों को आग लगा दी. क्लिक कर समझिए आखिर रेलवे बोर्ड की इस परीक्षा को लेकर छात्र क्यों विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं...
RRB NTPC Exam: पूरे बिहार में छात्रों का आक्रोश उबाल पर है. आज गया में भी छात्रों ने जमकर बवाल काटा. गया रेलवे स्टेशन परिसर में चलती ट्रेन पर जहां छात्रों ने जमकर पथराव किया, वहीं दूसरी ओर आक्रोशित छात्रों ने यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया. धूं-धूं कर ट्रेन की बोगियां जल उठीं. भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है. उग्र छात्रों ने कई ट्रेनों को निशाना बनाया है. श्रमजीवी एक्सप्रेस को भी छात्रों ने भारी क्षति पहुंचाई है. (इनपुट- बिमलेंदु चैतन्य)
बिहार में आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के नतीजों में कथित गड़बड़ी को लेकर आक्रोशित अभ्यार्थी लगातार रेलवे स्टेशनों पर हंगामा कर रहे हैं और कई स्थानों पर रेलवे की संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया है. इसी को लेकर अब भारतीय रेल के तरफ से इन अभ्यर्थियों को चेतावनी दी गई है कि अगर रेलवे स्टेशनों पर हिंसा और आगजनी करते हुए कोई भी अभ्यर्थी पकड़ा जाएगा तो उसे आजीवन रेलवे में नौकरी नहीं मिलेगी. रेलवे के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि रेलवे की नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों ने पिछले दो दिनों में रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, ट्रैक उखाड़ दिए हैं और ट्रेनों की आवाजाही को बाधित किया है. अपने बयान में रेलवे ने कहा है कि जो भी अभ्यर्थी रेलवे स्टेशनों पर हिंसा और तोड़फोड़ में शामिल होते हैं और वीडियो में उनकी पहचान होती है तो उन्हें आजीवन रेलवे में नौकरी नहीं मिलेगी. (इनपुट- रोहित कुमार सिंह)
बिहार में छात्रों ने आज भी ट्रेनों में आग लगा दी. इससे पहले कल पटना, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर,आरा, बक्सर में बवाल किया गया था. मंगलवार को सीतामढ़ी में तो तोडफ़ोड़ और पथराव कर रही भीड़ को पुलिस ने हवाई फायरिंग कर हटाया था. भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बुधवार सुबह ही रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप डी (श्रेणी-1) की परीक्षाएं स्थगित की घोषणा की थी, लेकिन रेलवे के इस फैसले के बाद भी छात्रों का गुस्सा थमा नहीं है और पूरे बिहार में उबाल है.