scorecardresearch
 

RRB NTPC, Group D 2022 Suspended: बोर्ड ने रद्द कीं एनटीपीसी, ग्रुप डी परीक्षाएं, ये है वजह

RRB NTPC Exam Suspended: रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में छात्रों ने बिहार के आरा में कथित तौर पर एक पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया था. एक अधिकारी ने बताया कि वारदात का वीडियो बना लिया गया है और जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
X
RRB NTPC Exam Suspend
RRB NTPC Exam Suspend
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RRB परीक्षा के लिए कमेटी का भी गठन
  • परीक्षा के खिलाफ स्टूडेंट्स का फूटा था गुस्सा

RRB NTPC, Group D 2022 Suspended: यूपी-बिहार में छात्रों के उग्र प्रदर्शनों के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है. साथ ही बोर्ड ने स्टूडेंट्स के वॉलेंटियर्स को साथ लेकर एक कमेटी का भी गठन किया है, जोकि नतीजों पर पुनर्विचार करेगी. इसके बाद फिर से परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. 

Advertisement

रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में छात्रों ने बिहार के आरा में कथित तौर पर एक पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया था. एक अधिकारी ने बताया कि वारदात का वीडियो बना लिया गया है और जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों की परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित हुए छात्रों ने परिणामों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बीते दो दिनों से यूपी और बिहार में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर भी विरोध किया गया, जबकि बीते दिन यूपी के प्रयागराज में भी स्टूडेंट्स ने विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को बाहर निकालने की कोशिश की. बिहार के पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर सैकड़ों छात्रों ने कोलकाता-नई दिल्ली मुख्य रेलवे लाइन को जाम कर दिया.

Advertisement

रेलवे की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप 
बता दें कि सोमवार दोपहर के बाद से ही बिहार के राजेंद्र नगर स्टेशन पर रेलवे एनटीपीसी परीक्षा के अभ्यार्थी जुटना शुरू हो गए थे जो नतीजों में भारी गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे. जब तकरीबन 5 घंटे तक इस रूट पर ट्रेन का परिचालन बंद रहा तो आखिरकार पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो पूरे दलबल के साथ स्टेशन पर पहुंचे और आक्रोशित अभ्यर्थियों से बात करने की कोशिश की. हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली और अभ्‍यर्थियों का विरोध जारी रहा.

रेलवे ने स्टूडेंट्स को दी ये चेतावनी
वहीं, यूपी-बिहार में विरोध प्रदर्शन में हिंसा को देखते हुए रेलवे ने बयान जारी किया. रेलवे ने कहा कि अभ्यर्थियों ने पिछले दो दिनों में रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. ट्रैक उखाड़ दिए हैं और ट्रेनों की आवाजाही को बाधित किया है. जो भी अभ्यर्थी रेलवे स्टेशनों पर हिंसा करने और तोड़फोड़ में शामिल होते हैं और वीडियो में उनकी पहचान होती है तो उन्हें आजीवन रेलवे में नौकरी नहीं मिलेगी.

 

 

Advertisement
Advertisement