RRB NTPC Result 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 35 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए कई फेज में एग्जाम का आयोजन किया था. इस भर्ती के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. आयोग द्वारा RRB NTPC Result 15 जनवरी, 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया जाएगा.
बता दें कि रिजल्ट रेलवे की सभी आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर जारी होगा. कैंडिडेट्स को अपने रीजन की रेलवे वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करना होगा. कैंडिडेट को अपना रिजल्ट देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी. वे उम्मीदवार जो CBT 1 में क्वालीफाई होंगे, उनके लिए CBT 2 का आयोजन किया जाएगा. दूसरे राउंड के एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को CBT 1 Cut-off क्लियर करना होगा. CBT 2 का आयोजन 14 से 18 फरवरी, 2022 (संभावित) तक किया जाएगा.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स के परीक्षा देने के कारण कट-ऑफ हाई रहने की ही उम्मीद है. कैटेगरी वाइस संभावित कट-ऑफ इस प्रकार है.
इस एग्जाम में 1 करोड़ से अधिक कैंडिडेट शामिल हुए थे ऐसे में लाखों की संख्या में उम्मीदवारों की छंटनी पहले राउंड के एग्जाम में की जा सकती है. किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखें.