Indian Railway Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है. कोंकण रेलवे में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. कॉन्ट्रैक्ट पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती डायरेक्ट इंटरव्यू के माध्यम से होगी. आवेदन, चयन और भर्ती की पूरी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 7 और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 7 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 35,000 और 30,000 रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. पहले वर्ष के बाद वेतन में 10 प्रतिशत की वृद्धि भी होगी. इंटरव्यू के लिए जरूरी ऑफलाइन फॉर्म नोटिफिकेशन के साथ जारी किया गया है.
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% नंबरों के साथ इंजीनियरिंग से बैचलर्स की डिग्री होनी जरूरी है. इसके अलावा पदानुसार जरूरी एक्सपीरिएंस भी मांगा गया है. सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन 20 सितंबर से 22 सितंबर तक किया जाएगा जबकि, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए इंटरव्यू 23 सितंबर से 25 सितंबर तक होंगे.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें