scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: एयरस्पेस बंद, वैकल्पिक तरीके से निकाले जाएंगे यूूूूूक्रेन में फंसे भारतीय

Russia Ukraine War Updates: मंत्रालय के सचिव वी मुरलीधरन ने कहा कि चूंकि यूक्रेन में हवाई क्षेत्र बंद है, ऐसे में भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. उन्‍होंने आश्‍वासन दिया है कि केंद्र सरकार सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.

Advertisement
X
Indians in Ukraine:
Indians in Ukraine:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 18 हजार से ज्‍यादा फंसे हैं भारतीय
  • यूक्रेन का एयर स्‍पेस हो चुका है बंद

Russia Ukraine War: भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि यूक्रेन में फंसे लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. मंत्रालय के सचिव वी मुरलीधरन ने कहा कि चूंकि यूक्रेन में हवाई क्षेत्र बंद है, ऐसे में भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. उन्‍होंने आश्‍वासन दिया है कि केंद्र सरकार सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.

Advertisement

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि वर्तमान हालात अनिश्चितताओं से भरे हुए हैं. लोग अभी जहां पर भी हों, वहीं शांति और सुरक्षा के साथ रहें. फिर चाहे वह उनका घर हो, हॉस्टल हो या फिर कहीं और. राजधानी कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा, ''जो भी कीव की यात्रा कर रहे हैं, उन्हें सुझाव दिया जाता है कि वे वापस अपने शहर को लौट जाएं. इसके अलावा अन्य जानकारियों के लिए आगे के सुझाव जल्द जारी किए जाएंगे.''

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किए हैं. 
+38 0997300428 
+38 0997300483 
+38 0933980327 
+38 0635917881 
+38 0935046170

यूक्रेन का एयर स्‍पेस बंद होने से नागरिकों को वहां से निकालने में असुविधा हो रही है. कीव से भारत आज सुबह एयरइंडिया की फ्लाइट आई है जिसमें कुल 182 नागरिक सवार थे. आज जाने वाली फ्लाइट कैंसिल हो गई जिसके बाद कई भारतीयों को कीव हवाई अड्डे से वापस भी लौटना पड़ा. यूक्रेन में स्थिति अभी चिंताजनक है और हजारों की संख्‍या में भारतीय छात्र और नागरिक अब भी वहां फंसे हुए हैं. 

Advertisement
Advertisement