Sainik School Recruitment 2022: सैनिक स्कूल, बालाचडी ने पीजीटी, टीजीटी और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार सैनिक स्कूल बलाचडी की आधिकारिक साइट ssbalachadi.org के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 20 दिनों के भीतर है.
रिक्त पदों का विवरण:
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है. पीजीटी केमिस्ट्री के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए. टीजीटी सोशल साइंस और काउंसलर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए. क्वार्टर मास्टर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 से 50 वर्ष निर्धारित है. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
इन पदों पर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्ट करने के बाद टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. टेस्ट/इंटरव्यू के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों को कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा.
उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन पत्र को एक पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा, प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल बालाचडी, जामनगर -361230 को भेजना होगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें