Samsung Smart School Program: सैमसंग इंडिया ने देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) स्कूलों में अपना नया फ्लैगशिप ग्लोबल सिटिज़नशिप प्रोग्राम 'सैमसंग स्मार्ट स्कूल' लॉन्च किया है. ये प्रोग्राम सैगसंग के 'टुगेदर फॉर टुमॉरो' विजन का हिस्सा है. इसका उद्देश्य भारत में वांछित तबके के छात्रों को डिजिटल शिक्षा और अपने स्वयं के परिवर्तनकारी इनोवेशन के लाभों तक पहुंच प्रदान करके कल के लीडर्स का निर्माण करना है.
कार्यक्रम को अपने पहले वर्ष में 10 JNV स्कूलों में संचालित किया जा रहा है. सैमसंग स्मार्ट स्कूल वाराणसी, ग्वालियर, रायपुर, उदयपुर, कांगड़ा, संभलपुर, फरीदाबाद, देहरादून, पटना और धनबाद के जेएनवी स्कूलों में स्थापित किया गया है. इस कार्यक्रम की प्रमुख बातें इस प्रकार हैं-
- इस कार्यक्रम से 5,000 से अधिक छात्र और लगभग 260 शिक्षक लाभान्वित होंगे.
- प्रत्येक सैमसंग स्मार्ट स्कूल में दो स्मार्ट क्लासरूम हैं, जिनमें से प्रत्येक लेटेस्ट डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस है. इनमें 85 इंच का सैमसंग फ्लिप इंटरेक्टिव डिजिटल बोर्ड, 55 इंच का सैमसंग फ्लिप, 40 सैमसंग गैलेक्सी टैब्स, एक प्रिंटर, एक सर्वर पीसी, एक टैबलेट चार्जिंग स्टेशन और पावर बैकअप शामिल हैं.
- सैमसंग हार्डवेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट के साथ CBSE पाठ्यक्रम के तहत कक्षा 6 से 12 के लिए डिजिटल स्टडी मटीरियल उपलब्ध कराएगा.
- शिक्षकों के कौशल को बढ़ाने के लिए रेगुलर टीचर्स ट्रेनिंग का निर्माण किया गया है ताकि उन्हें पाठ्यपुस्तक सामग्री को डिजिटल, इंटरैक्टिव लर्निंग प्रारूप में वितरित करने में मदद मिल सके.
सैमसंग स्मार्ट स्कूल कार्यक्रम के माध्यम से, छात्र इंटरैक्टिव डिजिटल लर्निंग मीडियम से कक्षाओं में अपनी सीखने की क्षमता और महत्वपूर्ण अवधारणाओं की समझ में सुधार करने में सक्षम होंगे. इसके लिए शिक्षकों को भी ट्रेन किया जाएगा. 10 JNV स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट 5,000 से अधिक छात्रों को कवर करेगा, जिनमें से 40% लड़कियां हैं, और लगभग 260 शिक्षक हैं.