scorecardresearch
 
Advertisement

Sarkari Naukri Results 2021: यहां देखें शिक्षा और नौकरी से जुड़े हर ताजा अपडेट्स

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 12 जून 2021, 5:53 PM IST

Sarkari Jobs, Naukri, Exam Results 2021 and Education News: देशभर में निकली सरकारी नौकरी और शिक्षा से जुड़ी खबरों की हर ताजा अपडेट यहां मौजूद है. छात्र एंट्रेंस एग्‍जाम की तैयार कर रहे हों या प्रतियोगी परीक्षाओं की, रिजल्‍ट, एडमिट कार्ड, आंसर की या जॉब नोटिफिकेशन जैसी हर जानकारी यहीं उपलब्‍ध होगी. छात्र हर जरूरी अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

Education News, Sarkari Naukri 2021: Education News, Sarkari Naukri 2021:
3:52 PM (3 वर्ष पहले)

GETCO Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

Posted by :- Pooja Saha

गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अलग-अलग पदो पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. आयु सीमा की बात करे तो सामान्य वर्ग के लिए 35 वर्ष और EWS/SC/ST/ सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग (एसईबीसी) के लिए यह 40 वर्ष तय की गई है.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.

3:25 PM (3 वर्ष पहले)

GETCO Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां

Posted by :- Pooja Saha

आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 18 जून 2021
आवेदन की अंतिम तिथि - लिंक खुलने की तिथि से 21 दिनों के भीतर (8 जुलाई 2021)

3:01 PM (3 वर्ष पहले)

GETCO Recruitment 2021: 352 पदों पर वैकेंसी

Posted by :- Pooja Saha

गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GETCO) ने विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट getcogujarat.com पर जाकर 18 जून 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं.

1:16 PM (3 वर्ष पहले)

PSPCL Recruitment 2021: पदों का विवरण

Posted by :- Pooja Saha

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कुल 2632 पदों पर वैकेंसी निकली है जिसका विभाजन कुछ ऐसे किया गया है:
क्लर्क - 549
राजस्व लेखाकार - 18
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 75
सहायक लाइनमैन - 1700
असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट - 290


अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
1:00 PM (3 वर्ष पहले)

PSPCL Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तारीख

Posted by :- Pooja Saha

पीएसपीसीएल अधिसूचना जारी होने की तारीख - 21 मई 2021
आवेदन की प्रारंभिक तारीख - 10 जून 2021
आवेदन की अंतिम तारीख - 30 जून 2021
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख - 02 जुलाई 2021 - 05 जुलाई 2021
पीएसपीसीएल ऑनलाइन परीक्षा तारीख - जारी होनी बाकी है

12:47 PM (3 वर्ष पहले)

PSPCL Recruitment 2021: 2632 पदों पर आवेदन का मौका

Posted by :- Pooja Saha

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने क्लर्क, रेवेन्यू अकाउंटेंट, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट लाइनमैन (ALM) और असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट के पद पर आवेदन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 30 जून से पहले pspcl.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

12:35 PM (3 वर्ष पहले)

UPSSSC PET 2021: राज्‍य सरकार ने पूरी की तैयारियां

Posted by :- Raviraj Verma

उत्तर प्रदेश में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा पीईटी के लिए अब तक 9 लाख अभ्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. सभी जिलों में नोडल ऑफिसर बनाकर परीक्षा की तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
(आशीष श्रीवास्‍तव के इनपुट के साथ)

12:30 PM (3 वर्ष पहले)

IGNOU July 2021 Admission: ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस शुरू

Posted by :- Raviraj Verma

IGNOU ने जुलाई 2021 एडमिशन साइकिल के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. विश्वविद्यालय पे जुलाई 2021 सत्र के लिए ऑनलाइन कोर्सेज़ में प्रवेश की भी घोषणा की थी. यूनिवर्सिटी ने ओपन एंड डिस्टेंस मोड (ODL) के माध्यम से एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार ignouadmission.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं.
(कुमार कुनाल के इनपुट के साथ)

12:21 PM (3 वर्ष पहले)

IMA PoP Spring Term 2021: भारतीय सेना में शामिल हुए युवा अधिकारी

Posted by :- Raviraj Verma

इंडियन मिलेट्री अकादमी की पासिंग आउट परेड आज आयोजित की गई. भारतीय सेना के बेड़े में 341 युवा अधिकारी, 84 विदेशी कैडेट शामिल हुए.पूरी जानकारी यहां देखें
(दिलीप कुमार के इनपुट के साथ)

Advertisement
12:14 PM (3 वर्ष पहले)

ICMR Recruitment 2021: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट- II: उम्मीदवार के पास एमबीबीएस के बाद पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (एमडी / एमएस / डीएनबी) वो भी 01 साल के अनुभव के साथ या एमबीबीएस डिग्री के बाद मेडिकल विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा वो भी 04 साल का अनुभव के साथ. रिसर्च एसोसिएट III: एम.पी.एच./एमएस/एम.फार्मा/एमटेक के साथ साइंस में कम से कम एक शोध पत्र. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अपने सभी सर्टिफिकेट और बाकी डॉक्यूमेंट covidclinical.registry@gmail.com पर भेज सकते हैं. नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

12:00 PM (3 वर्ष पहले)

ICMR Recruitment 2021: आयुसीमा और सैलरी

Posted by :- Raviraj Verma

आयु सीमा
परियोजना अनुसंधान वैज्ञानिक-द्वितीय: 40 वर्ष
प्रोजेक्ट रिसर्च एसोसिएट III: 40 वर्ष
प्रोजेक्ट कंसल्टेंट (नॉन मेडिकल): 70 वर्ष

सैलरी
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट II- 64,000 रुपये
प्रोजेक्ट रिसर्च एसोसिएट III- 54000 रुपये
एचआरए प्रोजेक्ट कंसल्टेंट (नॉन मेडिकल): अनुभव और ज्ञान के आधार पर अधिकतम 1,00,000 रुपये

11:47 AM (3 वर्ष पहले)

ICMR Recruitment 2021: प्रोजेक्ट केसल्टेंट सहित कई पदों पर वैकेंसी

Posted by :- Raviraj Verma

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने विभिन्न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसके तहत प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट- II, प्रोजेक्ट कंसल्टेंट (नॉन-मेडिकल), और अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 25 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट II- 01 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च एसोसिएट III- 01 पद
प्रोजेक्ट कंसलटेंट (नॉन मेडिकल): 01 पद

Advertisement
Advertisement