गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अलग-अलग पदो पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. आयु सीमा की बात करे तो सामान्य वर्ग के लिए 35 वर्ष और EWS/SC/ST/ सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग (एसईबीसी) के लिए यह 40 वर्ष तय की गई है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.
आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 18 जून 2021
आवेदन की अंतिम तिथि - लिंक खुलने की तिथि से 21 दिनों के भीतर (8 जुलाई 2021)
गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GETCO) ने विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट getcogujarat.com पर जाकर 18 जून 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कुल 2632 पदों पर वैकेंसी निकली है जिसका विभाजन कुछ ऐसे किया गया है:
क्लर्क - 549
राजस्व लेखाकार - 18
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 75
सहायक लाइनमैन - 1700
असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट - 290
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
पीएसपीसीएल अधिसूचना जारी होने की तारीख - 21 मई 2021
आवेदन की प्रारंभिक तारीख - 10 जून 2021
आवेदन की अंतिम तारीख - 30 जून 2021
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख - 02 जुलाई 2021 - 05 जुलाई 2021
पीएसपीसीएल ऑनलाइन परीक्षा तारीख - जारी होनी बाकी है
पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने क्लर्क, रेवेन्यू अकाउंटेंट, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट लाइनमैन (ALM) और असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट के पद पर आवेदन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 30 जून से पहले pspcl.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा पीईटी के लिए अब तक 9 लाख अभ्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. सभी जिलों में नोडल ऑफिसर बनाकर परीक्षा की तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
(आशीष श्रीवास्तव के इनपुट के साथ)
IGNOU ने जुलाई 2021 एडमिशन साइकिल के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. विश्वविद्यालय पे जुलाई 2021 सत्र के लिए ऑनलाइन कोर्सेज़ में प्रवेश की भी घोषणा की थी. यूनिवर्सिटी ने ओपन एंड डिस्टेंस मोड (ODL) के माध्यम से एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार ignouadmission.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं.
(कुमार कुनाल के इनपुट के साथ)
इंडियन मिलेट्री अकादमी की पासिंग आउट परेड आज आयोजित की गई. भारतीय सेना के बेड़े में 341 युवा अधिकारी, 84 विदेशी कैडेट शामिल हुए.पूरी जानकारी यहां देखें
(दिलीप कुमार के इनपुट के साथ)
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट- II: उम्मीदवार के पास एमबीबीएस के बाद पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (एमडी / एमएस / डीएनबी) वो भी 01 साल के अनुभव के साथ या एमबीबीएस डिग्री के बाद मेडिकल विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा वो भी 04 साल का अनुभव के साथ. रिसर्च एसोसिएट III: एम.पी.एच./एमएस/एम.फार्मा/एमटेक के साथ साइंस में कम से कम एक शोध पत्र. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अपने सभी सर्टिफिकेट और बाकी डॉक्यूमेंट covidclinical.registry@gmail.com पर भेज सकते हैं. नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
आयु सीमा
परियोजना अनुसंधान वैज्ञानिक-द्वितीय: 40 वर्ष
प्रोजेक्ट रिसर्च एसोसिएट III: 40 वर्ष
प्रोजेक्ट कंसल्टेंट (नॉन मेडिकल): 70 वर्ष
सैलरी
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट II- 64,000 रुपये
प्रोजेक्ट रिसर्च एसोसिएट III- 54000 रुपये
एचआरए प्रोजेक्ट कंसल्टेंट (नॉन मेडिकल): अनुभव और ज्ञान के आधार पर अधिकतम 1,00,000 रुपये
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने विभिन्न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसके तहत प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट- II, प्रोजेक्ट कंसल्टेंट (नॉन-मेडिकल), और अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 25 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट II- 01 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च एसोसिएट III- 01 पद
प्रोजेक्ट कंसलटेंट (नॉन मेडिकल): 01 पद