scorecardresearch
 

BPSC Auditor Prelims exams: कोरोना के कारण ऑडिटर प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित, यहां देखें नोटिस

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने देश में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण ऑडिटर प्रारंभिक परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है. आयोग की तरफ से परीक्षा स्थगित करने का नोटिस भी जारी कर दिया गया है.

Advertisement
X
BPSC Auditor Prelims exams 2020 किया गया स्थगित (सांकेतिक तस्वीर)
BPSC Auditor Prelims exams 2020 किया गया स्थगित (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 25 अप्रैल को आयोजित होनी थी ऑडिटर प्रीलिम्स परीक्षा
  • फिलहाल नई तारीखों का नहीं किया गया ऐलान

देश में कोरोना वायरस के बढ़ती रफ्तार ने बाकी सभी की रफ्तार को धीमा कर दिया है. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए देशभर में कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है या फिर रद्द किया गया है. अब बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने देश में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण ऑडिटर प्रारंभिक परीक्षा 2020 को स्थगित करने का निर्णय लिया है. हालांकि, अभी नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.

Advertisement

BPSC ने इसकी घोषणा करते हुए आधिकारिक सूचना वेबसाइ bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दी है. BPSC ऑडिटर प्रारंभिक लिखित परीक्षा 25 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली थी. BPSC ऑडिटर प्रीलिम्स 2021 बिहार राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होनी थी. बीपीएससी में उम्मीदवारों के चयन में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं.

प्रारंभिक परीक्षा क्लियर करने के बाद, उम्मीदवारों को दूसरे चरण यानी मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑडिटर के 373 पदों पर भर्ती की जाएगी. बिहार लोक सेवा ऑडिटर की प्रारंभिक परीक्षा में जनरल स्टडिज के प्रश्न शामिल हैं, इसकी अवधि 2 घंटे है और उम्मीदवार को कुल 150 अंकों में से नंबर दिए जाएंगे.

मुख्य परीक्षा में 3 अनिवार्य विषय होंगे और एक वैकल्पिक होगा इसके लिए उम्मीदवार को 1000 में से अंक दिए जाएंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें 

Advertisement
Advertisement