DSSSB TGT Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली सरकार के एनसीटी के तहत विभिन्न विभागों में शिक्षक और विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके तहत कुल 7,236 पदों पर भर्ती की जाएगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन के तहत 18 कैटेगरी में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें हिंदी टीचर, गणित, बंगाली भाषा, हेड क्लर्क सहित कई और पदों पर भर्ती होनी हैं.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने की शुरुआती तारीख- 25 मई 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 जून 2021
इन पदों पर होनी है भर्ती
कुल पद 7236
शैक्षणिक योग्यता
हिंदी शिक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास आधुनिक भारतीय भाषा में से एक में बीए ऑनर्स या बीए में 45% अंकों होने चाहिए. इसके लिए उम्मीदवार की उम्र 32 वर्ष से कम होनी चाहिए.
नेचुरल साइंस पद के लिए स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष और निम्न में से किसी दो विषयो इंग्लिश, मेथ्स, नेचुरल साइंस और सोशल साइंस में 45% अंक होना चाहिए.
गणित शिक्षक के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री (ऑनर्स/पास) और सोशल साइंस, गणित, इंग्लिश और नेचुरल साइंस में कम से कम 45 प्रतिशत अंक.
बाकी पदों पर शैक्षणिक योग्यता जांचने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें. जानकारी के लिए बता दें की हर पद पर आवेदन करने की आयु सीमा अलग-अलग है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन one tier/two tier examination स्कीम के जरिए किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को DSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें