KSP Admit Card 2021: कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) ने 24 अक्टूबर 2021 को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा के माध्यम से 4000 पदों पर महिला और पुरुष कांस्टेबल भर्ती किए जाएंगे. इस लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cpc21.ksp-online.in पर अपलोड कर दिए गए हैं.
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, उन्हें सूचित किया जाता है कि यह दस्तावेज़ न केवल परीक्षा के दिन बल्कि उसके बाद भी अनिवार्य और महत्वपूर्ण है. कांस्टेबल के पदों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और पीएसटी के आधार पर किया जाएगा.
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बाद में ईटी और पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा. चयन होने पर अभ्यर्थियों को 23,500 से 47,650 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा. अभ्यर्थियों का चयन, शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा.
इन पदों पर भर्ती के लिए 19 साल से 25 साल के बीच की आयु वाले अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे. वहीं आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है.
KSP Admit Card 2021: ऐसे डाउनलोड करें -
ये भी पढ़ें -