संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने आज यूपीएससी ईपीएफओ एडमिट कार्ड 2020 जारी किया है. जिन्होंने प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन में एनफोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर पदों के लिए आवेदन किया वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
लिखित परीक्षा 9 मई, 2021 को एक ही शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड 16 अप्रैल से 9 मई, 2021 तक आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. परीक्षण केंद्र में प्रवेश परीक्षा की शुरुआत से 10 मिनट पहले बंद हो जाएगा.
UPSC EPFO एडमिट कार्ड 2020: कैसे डाउनलोड करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन स्टेप को फॉलो करना होगा.
बता दें की परीक्षा दो घंटे की अवधि की होगी. आधिकारिक सूचना के अनुसार, परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में है. प्रश्नपत्र मल्टीपल च्वाइस प्रश्न होंगे. जानकारी के लिए बता दें कि इसके जरिए संगठन में 421 पदों को भरा जाएगा.