Sarkari Naukri 2021, Education News Live Updates: कोरोना के चलते लंबे समय तक बंद रहे शैक्षणिक संस्थान अब दोबारा खुलने शुरू हो रहे हैं. वहीं, रुकी हुई सरकारी नौकरियों के लिए भी भर्ती की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई हैं. यहां हम आपको देंगे शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर की ताजा अपडेट.
ऑफलाइन मोड में 23 जुलाई को होगा CLAT 2021
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट-2021 के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है. अब यह परीक्षा 23 जुलाई को ऑफलाइन मोड में होगी. पहले ये टेस्ट 13 जून को होने वाला था. परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को दो घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी और शाम 4 बजे खत्म होगी. परीक्षा पेन पेपर मोड में ही अयोजित होगी.
ISRO के फ्री कोर्स के लिए आवेदन शुरू
कोरोना महामारी के समय युवा घर बैठे ही कुछ नया सीख सकें, इसे देखते हुए इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने फ्री ऑनलाइन कोर्सेस की शुरुआत की है. इन कोर्स के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट iirs.gov.in पर दर्ज कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है.
SPIC MACAY का अनुभव कैम्प 21 से, रजिस्ट्रेशन शुरू
SPIC MACAY की ओर से अनुभव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसकी शुरुआत 21 जून से होगी. इस 7 दिवसीय कार्यक्रम का समापन 27 जून को होगा. ऑनलाइन हो रहे कार्यक्रम के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए SPIC MACAY के पेज पर विजिट करना होगा.
एजुकेशन और शिक्षा जगत से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जीवाजी यूनिवर्सिटी एग्जाम डेट्स में नया बदलाव
जीवाजी यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध कॉलेजों के UG (ग्रेजुएट) फाइनल ईयर और PG (पोस्ट ग्रेजुएट) फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से करवाई जा रही हैं. UG फाइनल ईयर के छात्रों को 15 जून तक कॉपियां जमा कराना है. लेकिन कुछ ऐसे भी विद्यार्थी सामने आए हैं जिनका पिछला रिजल्ट घोषित न होने से वे फार्म नहीं भर पाए थे. इसलिए अब UG फाइनल ईयर के छात्र 22 जून तक कॉपियां जमा करा सकेंगे.
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की ऑनलाइन क्लास शुरू
कोरोना काल के दौरान कई महीनों से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में पढ़ाई बाधित थी.छात्रों के हित को देखते हुए विश्वविद्यालय ने अलग अलग विषयों का ऑनलाईन क्लास शुरू करने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में बुधवार को विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा स्नातक मनोविज्ञान प्रतिष्ठा के छात्रों के सुविधा के लिए केंद्रीकृत ऑनलाइन वर्ग की शुरुआत कर दी गई है.
(गुना से विकास दीक्षित और समस्तीपुर से जहांगीर आलम के इनपुट के साथ)