scorecardresearch
 

पंजाब: इस जिले के स्कूली बच्चों को मिड-डे मील में मिलेगा मौसमी फ्रूट, कमिश्नर ने किया वादा, साथ में खाया खाना

सरकारी स्कूलों में दोपहर के समय बच्चों को मिड डे मील दिया जाता है. अब बच्चों को खाने के साथ-साथ मौसमी फ्रूट भी दिया जाएगा. संगरूर के डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरावर ने अचानक मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के स्कूल भुल्लर हेड़ी में दौरा किया और बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया.

Advertisement
X
कमिश्नर जितेंद्र जोरावर ने बच्चों के साथ बैठकर मिड डे मील खाया
कमिश्नर जितेंद्र जोरावर ने बच्चों के साथ बैठकर मिड डे मील खाया

पंजाब के स्कूलों में अब मिड-डे मील में बच्चों को खाने के साथ मौसमी फ्रूट भी दिया जाएगा. भुल्लर हेड़ी के सरकारी स्कूल में डिप्टी कमिश्नर ने जमीन पर बैठकर बच्चों के साथ मिड डे मील खाया और बच्चों से पूछा कि फ्रूट में उन्हें क्या मिलता है. कमिश्नर जितेंद्र जोरावर ने मिड डे मील किचन का दौरा किया और बच्चों से कहा कि इस हफ्ते सभी मैंगो मिलेगा यह सुनकर बच्चे खुश हो गए. 

Advertisement

बता दें, सरकारी स्कूलों में दोपहर के समय बच्चों को मिड डे मील दिया जाता है. अब बच्चों को खाने के साथ-साथ मौसमी फ्रूट भी दिया जाएगा. संगरूर के डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरावर ने अचानक मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के स्कूल भुल्लर हेड़ी में दौरा किया और बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया. डिप्टी कमिश्नर ने बच्चों से पूछा कि हर रोज ऐसा ही खाना मिलता है क्या खाने में कोई गड़बड़ी तो नहीं मिलती. क्या आपको खाने के साथ फ्रूट मिलते हैं. 

डिप्टी कमिश्नर ने जमीन पर बैठकर बच्चों के साथ खाया मिड डे मील
डिप्टी कमिश्नर ने जमीन पर बैठकर बच्चों के साथ खाया मिड डे मील

मिड डे मील में बच्चों को दिया जाएगा मौसमी फ्रूट

इसके अलावा उन्होंने पूछा कि स्कूल में टीचर अच्छे से पढ़ते हैं या नहीं. उन्होंने तकरीबन 15 मिनट बच्चों के साथ बैठकर बातें की. बच्चों ने कहा कि वो बड़े होकर ऑफिसर बनना चाहते हैं. पॉल्यूशन और पानी की समस्या जैसे गंभीर मुद्दों पर काम करना चाहते हैं.

Advertisement

जिले के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील के खाने के साथ-साथ फ्रूट मिलेगा. आज केला है, इससे पहले संतरा था और अगले हफ्ते मैंगो मिलेगा. हर रोज का एक मेनू होता है जिसमें कभी कढ़ी चावल कभी सब्जी तो कभी दाल होती है. हमने यहां आकर किचन भी देखा, बच्चों ने कुछ समस्याएं बताई हैं, जिन्हें हम जल्द से जल्द दूर करेंगे.

कमिश्नर जितेंद्र जोरावर ने बच्चों के साथ बैठकर खाया मिड डे मील

स्कूल की छात्राओं ने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लगा कि उनके साथ बैठकर जिले के डिप्टी कमिश्नर ने खाना खाया.  उन्होंने हमसे पूछा कि कैसा खाना मिलता है पढ़ाई कैसी होती है. आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हो.  तो हमने भी बोला कि हम आप जैसे बनना चाहते हैं और अपने देश और अपने पंजाब की सेवा करना चाहते हैं. स्कूल के अध्यापकों का कहना था कि सोमवार को अचानक ही जिले के कमिश्नर जितेंद्र जोरावर उनके स्कूल आए और बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement