School Closed in Chandigarh: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने 20 दिसंबर से सभी सार्वजनिक और प्राइवेट स्कूलों को फौरन बंद करने की घोषणा की है. प्रशासन ने बढ़ते कोरोना केसेज़ को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है. प्रशासन को माता-पिता से लगातार शिकायतें आ रही थीं कि Covid-19 को रोकने के लिए सामाजिक गड़बड़ी का पालन नहीं किया जा रहा है. राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूल बंद करने का निर्णय किया है.
प्रशासन ने विंटर वेकेशन को रीशेड्यूल कर स्कूल तत्काल बंद कर दिए. पहले 27 दिसंबर से 05 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां होनी थीं, लेकिन Covid-19 के मामले बढ़ने के कारण 20 दिसंबर से 07 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए. जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इन छुट्टियों के कारण परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी. इसके अलावा चुनाव ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.
राज्य में कोरोना के कारण बंद हुए स्कूल 18 अक्टूबर को ही खोले गए थे. 2 महीने चलने के बाद स्कूलों में दोबारा ताला लगने जा रहा है. बता दें कि पिछले 2 हफ्तों में चंडीगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने फैसला लिया कि बच्चों को संक्रमण के बचाने के लिए ऑफलाइन पढ़ाई रोकना जरूरी है. स्कूल फिर से खोलने पर 07 जनवरी के बाद कोई निर्णय लिया जा सकता है.