scorecardresearch
 

School Closed: भीषण गर्मी के चलते बंद हुए स्‍कूल, इस राज्‍य में 24 अप्रैल से होंगे समर वेकेशन

School Closed Update: राज्य में बढ़ते तापमान को देखते हुए गर्मी की छुट्टियां पूर्व-निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है. नया शैक्षणिक सत्र 15 जून से शुरू होगा.

Advertisement
X
Chhattisgarh School Closed:
Chhattisgarh School Closed:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 अप्रैल से ही बंद हो जाएंगे स्‍कूल
  • भयंकर गर्मी के चलते लिया गया फैसला

Chhattisgarh School Closed: छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को राज्य में स्कूलों को जल्द बंद करने की घोषणा की है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर सरकार ने घोषणा की है कि राज्य के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 अप्रैल से शुरू होंगी. नया शैक्षणिक सत्र 15 जून से शुरू होगा. राज्य में बढ़ते तापमान को देखते हुए गर्मी की छुट्टियां पूर्व-निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है. नोटिस राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए लागू है. 

Advertisement

24 अप्रैल से 14 जून तक गर्मी की छुट्टियां निर्धारित की गई हैं. सरकार ने यह भी कहा है कि कुछ फाइनल सेमेस्टर परीक्षाएं अभी बाकी हैं जो 25 अप्रैल के लिए निर्धारित हैं. छात्र स्वेच्छा से निर्धारित तिथियों पर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. क्‍लासेज़ के लिए स्‍कूल 24 अप्रैल से 14 जून तक गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद रहेंगे.

देश पिछले कुछ दिनों से लगातार लू की चपेट में है. छत्तीसगढ़ में इस सप्ताह पारा 40 डिग्री के पार चला गया. राज्य में इस सप्ताह औसत दिन का तापमान 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. जहां तक कोरोना का सवाल है, छत्तीसगढ़ काफी हद तक कोविड से मुक्त है. राज्य में पिछले 7 दिनों में केवल एक नया मामला दर्ज किया है.

 

Advertisement
Advertisement