scorecardresearch
 

School Closed: नए सेशन से केवल ऑनलाइन ही होंगी क्‍लासेज, बंद रहेंगे स्‍कूल, दिल्‍ली सरकार ने दिए निर्देश

School Closed: नोटिस में लिखा गया है कि कक्षा 9 से 12 (सत्र 2020-21) के छात्रों को केवल माता-पिता की सहमति के साथ ही COVID19 SOP का पालन करते हुए मिड टर्म/ प्री-बोर्ड/ वार्षिक/ बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूल में बुलाया जा सकता है.

Advertisement
X
Delhi School Closed:
Delhi School Closed:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बोर्ड परीक्षाओं के छात्र स्‍कूल पहुंच सकते हैं
  • नया सेशन 01 अप्रैल से शुरू हुआ है

School Closed: दिल्ली में 1 अप्रैल से शुरू हुए नए शैक्षणिक सत्र को शिक्षा विभाग ने एक नोटिस जारी किया है. शिक्षा विभाग ने यह स्‍पष्‍ट किया कि स्‍कूलों को अभी ऑफलाइन क्‍लासेज़ शुरू करने की आज़ादी नहीं है. नोटिस के अनुसार, सत्र 2020-21 के केवल कक्षा 9 से 12 के छात्रों को जरूरी क्‍लासेज़ के लिए या प्रैक्टिकल/ बोर्ड परीक्षा के लिए ही स्कूल बुलाया जा सकता है. अन्‍य सभी क्‍लासेज़ केवल ऑनलाइन मोड में ही आयोजित होंगी. नोटिस में  ‘no physical classes’ को विशेष रूप से फोकस किया गया है.

Advertisement

नोटिस में लिखा गया है कि 'कक्षा 9 से 12 (सत्र 2020-21) के छात्रों को केवल माता-पिता की सहमति के साथ ही COVID19 SOP का पालन करते हुए मिड टर्म/ प्री-बोर्ड/ वार्षिक/ बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूल में बुलाया जा सकता है. इसके अलावा, यह स्पष्ट किया गया है कि अन्‍य क्‍लासेज़ के बच्‍चों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए, अगले आदेश तक स्कूल में नहीं बुलाया जा सकता. हालांकि, पढ़ाई ऑनलाइन माध्‍यम से 01 अप्रैल से शुरू की जा सकती है.

सरकारी अधिकारियों ने समझाया है कि यह आदेश विशेष रूप से 2020-21 के शैक्षणिक सत्र के छात्रों के लिए है. स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश उन छात्रों के लिए था, जो बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपस्थित होंगे. दिल्ली सरकार ने जनवरी में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए स्कूलों को आंशिक रूप से फिर से खोलने की अनुमति दी थी. छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए शारीरिक रूप से स्कूलों में जाने की अनुमति है. अगले आदेश तक क्‍लासेज़ ऑनलाइन ही जारी रहेंगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement