scorecardresearch
 
Advertisement

School Closed: मुंबई, दिल्ली, पश्चिम बंगाल समेत इन राज्‍यों ने बंद किए स्‍कूल, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 04 जनवरी 2022, 9:02 AM IST

Omicron Covid 19, School Closed 2022: कई राज्‍यों ने स्‍कूल-कॉलेजों में विंटर वेकेशन का ऐलान कर स्‍कूल बंद कर दिए हैं. जबकि कई राज्‍यों में अभी स्‍कूल बंद करने पर विचार जारी है. आपके प्रदेश में क्‍या है स्‍कूलों पर नियम, यहां जानें लेटेस्‍ट अपडेट.

School Closed 2022 Live Updates: School Closed 2022 Live Updates:

Omicron Covid 19, School Closed 2022 : कोरोना महामारी का खतरा अब एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. देश के कई राज्‍यों में कोरोना के नए मामले हर दिन दोगुने तक होने लगे हैं. ऐसे में कई राज्‍यों ने स्‍कूल-कॉलेजों में विंटर वेकेशन का ऐलान कर स्‍कूल बंद कर दिए हैं. कई राज्‍यों में अभी स्‍कूल बंद करने पर विचार जारी हैं. आपके प्रदेश में क्‍या है स्‍कूलों पर नियम, यहां जानें लेटेस्‍ट अपडेट.

6:47 PM (3 वर्ष पहले)

School Closed: मुंबई में 10वीं और 12वीं के स्कूल नहीं होंगे बंद

Posted by :- Saurabh Singh

कोरोना संकट के बीच जारी किए गए आदेश के अनुसार, मुंबई में कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कूल नहीं बंद किए जा रहे हैं. दोनों कक्षाओं के स्टूडेंट्स को स्कूल जाकर पढ़ाई करनी होगी. हालांकि, जिन क्लोसेस के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है, वहां पर पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी.

5:26 PM (3 वर्ष पहले)

School Closed: मुंबई में भी बंद हुए स्कूल

Posted by :- Saurabh Singh

मुंबई में भी Omicron के खतरे को देखते हुए कक्षा 1 से 9 और कक्षा  11 तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे. इन कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. वहीं 10वीं और 12वीं कक्षा की कक्षाएं जारी रहेंगी.

4:23 PM (3 वर्ष पहले)

School Closed: पठानकोट में चौथी क्लास तक के स्कूल हुए बंद

Posted by :- Saurabh Singh

पठानकोट में कोरोना के खतरे को देखते हुए चौथी क्लास तक के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूल बंद करने का ऐलान कर दिया गया है. वहीं पठानकोट जिले में आंगनवाड़ी सेंटर भी बंद रहेंगे. डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने 15 जनवरी तक के लिए ये आदेश जारी किये हैं.

2:51 PM (3 वर्ष पहले)

School Closed: हरियाणा में लगाए गये हैं कई प्रतिबंध

Posted by :- Saurabh Singh

हरियाणा में दाह संस्कार और विवाह समारोह में क्रमश 50 और 100 लोगों से ज़्यादा भाग नहीं ले सकते हैं, उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य कोरोना नियमों का पालन करना होगा. राज्य में रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक आवागमन बंद रहेगा और प्रदेश में ‘नो मास्क नो सर्विस’ का सख्ती से पालन किया जाएगा.

Advertisement
1:12 PM (3 वर्ष पहले)

School Closed: हरियाणा में कोविड नियमों का पालन न करने वालों पर लगेगा जुर्माना

Posted by :- Saurabh Singh

इसके साथ ही हरियाणा में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग आदि कोविड नियमों का पालन नहीं करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना किया जाएगा. वहीं, अगर संस्थान इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उस पर 5000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा.

12:16 PM (3 वर्ष पहले)

School Closed: हरियाणा में बंद हुए ये संस्थान

Posted by :- Saurabh Singh

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी राज्य में 3 से 12 जनवरी, 2022 तक सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, कोचिंग इंस्टिट्यूट, लाइब्रेरी तथा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट और आंगनबाड़ी केंद्र आदि को बंद करने का आदेश दिया है.

10:23 AM (3 वर्ष पहले)

School Closed: सरकारी और प्राइवेट स्कूल होंगे बंद

Posted by :- Saurabh Singh

पटना में स्कूल बंद करने का आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा. ये शिक्षण संस्थान 8 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे.

9:39 AM (3 वर्ष पहले)

School Closed: पटना में 8वीं तक के स्कूल हुए बंद

Posted by :- Saurabh Singh

पटना में भीषण शीतलहर के चलते अब स्कूलों को बंद कर दिए गए हैं. पटना के जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर 3 जनवरी 2022 से कक्षा 1 से 8 तक के लिए ये स्कूल बंद कर दिए हैं.

9:09 AM (3 वर्ष पहले)

Haryana School Closed: विश्वविद्यालयों को भी किया गया बंद

Posted by :- Saurabh Singh

सीएमओ हरियाणा द्वारा हाल ही में जारी एक आदेश के अनुसार, स्कूलों और कॉलेजों के साथ विश्वविद्यालयों को भी बंद कर दिया गया है.  विश्वविद्यालयों को 12 जनवरी, 2022 तक बंद रहने के का आदेश दिया गया है.

Advertisement
9:14 PM (3 वर्ष पहले)

Tamilnadu School Closed: 9 से 12 तक की कक्षाएं हो रही हैं संचालित

Posted by :- Saurabh Singh

नए प्रतिबंधों के अनुसार, तमिलनाडु के स्कूल कक्षा 9 से 12 के लिए COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ संचालित होंगे. इन छात्रों के लिए ऑफ़लाइन कक्षाएं अभी तक बंद नहीं हुई हैं क्योंकि यह भी उम्मीद है कि पात्र छात्रों के लिए टीकाकरण जल्द ही शुरू होगा.

8:39 PM (3 वर्ष पहले)

Tamilnadu School Closed: 10 जनवरी तक बंद हुए स्कूल

Posted by :- Saurabh Singh

तमिलनाडु के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को 10 जनवरी, 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है और कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए दिशानिर्देशों को संशोधित किया गया है.

7:54 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi School Closed Live: दिल्ली में बंद किए जा चुके हैं स्कूल

Posted by :- Saurabh Singh

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए 28 दिसंबर को दिल्ली सरकार ने GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स ऐक्शन प्लान) को लागू कर दिया है. GRAP लागू होते ही दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद कर दिए गये थे.

7:13 PM (3 वर्ष पहले)

UP School Closed Live: इसलिए बंद किए गए हैं स्कूल

Posted by :- Saurabh Singh

बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने 8वीं तक के स्कूल बंद करने का फैसला लिया है. बेसिक शिक्षा विभाग के टाइम एंड मोशन स्टडी के आदेश के तहत पहली बार शीतकालीन अवकाश दिया जा रहा है. इससे पहले जिलाधिकारी के आदेशों के तहत विभिन्न जिलों में स्कूलों में छुट्टी की जाती रही हैं.

6:39 PM (3 वर्ष पहले)

UP School Closed Live: 8वीं तक के स्कूल हो चुके हैं बंद

Posted by :- Saurabh Singh

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों और कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद में 8वीं तक के सरकारी स्कूल 15 दिन के लिए बंद किए जाने की घोषणा कर दी है. इस ऐलान के 14 जनवरी तक 8वीं तक के सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.

Advertisement
6:11 PM (3 वर्ष पहले)

School Closed Live: पश्चिम बंगाल में शैक्षणिक संस्थान बंद

Posted by :- Saurabh Singh

पश्चिम बंगाल में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में सभी शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी. एक बार में केवल 50% कर्मचारियों के साथ प्रशासनिक गतिविधियों की अनुमति होगी. यह प्रतिबंध 15 जनवरी कर लागू रहेंगे.

5:14 PM (3 वर्ष पहले)

School Closed LIVE: इन राज्‍यों में बंद किए गए हैं स्‍कूल-कॉलेज

Posted by :- Raviraj Verma

कोरोना के चलते सबसे पहले चंडीगढ़ में स्‍कूल बंद किए गए थे. इसके बाद दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश में शैक्षणिक संस्‍थान बंद किए गए. हरियाणा, ओड़ि‍शा, तमिलनाडु और पश्चिम बंंगाल में भी स्‍कूल बंद करने का ऐलान कर दिया गया है.

4:57 PM (3 वर्ष पहले)

West Bengal School Closed: मेट्रो समेत अन्‍य उपक्रमों पर भी बढ़ी पाबंदियां

Posted by :- Raviraj Verma

शॉपिंग मॉल मार्केट कंपलेक्स रेस्तरां और बार में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ लोग काम करेंगे. सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में भी 50% क्षमता के साथ काम होगा. लोकल ट्रेन शाम 7:00 बजे तक ही चलेगी. हालांकि मेट्रो के समय में तब्दीली नहीं की गई है पर यात्री क्षमता 50 प्रतिशत कर दी गई है.

3:59 PM (3 वर्ष पहले)

West Bengal School Closed: लागू हुए कड़े प्रतिबंध

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍कूल-कॉलेज बंंद करने के साथ ही प्रशासन ने अन्‍य प्रतिबंधों की भी घोषण की है. सभी एंटरटेनमेंट पार्क, चिड़ि‍याघर या टूरिस्‍ट प्‍लेस बंद कर दिए गए हैं. थिएटर और सिनेमाहाल केवल 50 प्रतिशत क्षमत के साथ खुल सकेंगे. रेस्‍टोरेंट और बार भी रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे.

3:39 PM (3 वर्ष पहले)

West Bengal School Closed: पश्चिम बंगाल में भी बंद हुए स्‍कूल-कॉलेज

Posted by :- Raviraj Verma

कोरोना के खतरे के चलते राज्‍य में हुई बैठक के बाद पश्चिम बंगाल आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी स्‍कूलों को तत्‍काल प्रभाव से बंंद करने का आदेश दिया है. स्‍कूलों में अभी एडमिनिस्‍ट्रेटिव काम जारी रहेंगे जिसके लिए केवल 50 प्रतिशत उपस्थिति की अनुमति होगी.

Advertisement
3:28 PM (3 वर्ष पहले)

School Closed Live: दिल्‍ली-यूपी में बंद हो चुके हैं स्‍कूल

Posted by :- Raviraj Verma

कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए देश की राजधानी दिल्‍ली और उसके बाद उत्‍तर प्रदेश में स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं. राज्‍यों ने विंटर वेकेशन को रीशेड्यूल कर तय डेट से पहले लागू कर दिया है स्‍कूलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला किया है.

3:17 PM (3 वर्ष पहले)

Odisha School Closed: जल्‍द जारी होगी नई एग्‍जाम डेट

Posted by :- Raviraj Verma

ओडिशा में स्कूलों को फिर से खोलने की नई डेट अभी घोषित नहीं की गई है. छात्रों और हितधारकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अपडेट के लिए अपने संबंधित स्कूलों के संपर्क में रहें. ताजा अपडेट्स के लिए आजतक एजुकेशन पर बने रहें.

3:00 PM (3 वर्ष पहले)

Odisha School Closed: ओडिशा में कल से नहीं खुलेंगे स्‍कूल

Posted by :- Raviraj Verma

ओडिशा के स्कूल कल 03 जनवरी, 2022 से खोले जाने थे, जिसपर फिलहाल रोक लगा दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कक्षा 1 से 5 के सभी छात्रों के लिए स्‍कूल खोलने के फैलने को फिलहाल स्‍थगित कर दिया गया है. राज्य में COVID-19 के मामलों में आ रही तेजी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

2:23 PM (3 वर्ष पहले)

Tamilnadu School Closed: 03 जनवरी से खुलने थे स्‍कूल

Posted by :- Raviraj Verma

तमिलनाडु के स्कूल शुरू में 03 जनवरी, 2022 से फिर से खुलने वाले थे. इस बीच, बारिश ने पहले ही चेन्नई और पड़ोसी जिलों में एक बार फिर तबाही मचा दी थी, जिससे स्कूल, कॉलेज और कई जगहों को जीवन के लिए जोखिम के कारण बंद करना पड़ा था.

2:14 PM (3 वर्ष पहले)

Tamilnadu School Closed: जारी रहेंगी सीनियर क्‍लासेज़

Posted by :- Raviraj Verma

नए प्रतिबंधों के अनुसार, तमिलनाडु के स्कूल कक्षा 9 से 12 के लिए COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ संचालित होंगे. इन छात्रों के लिए ऑफ़लाइन कक्षाएं अभी तक बंद नहीं हुई हैं क्योंकि यह भी उम्मीद है कि पात्र छात्रों के लिए टीकाकरण जल्द ही शुरू होगा. इसके साथ ही, तमिलनाडु के कॉलेजों को भी COVID उपयुक्त व्यवहार के साथ ऑफ़लाइन कक्षाएं जारी रखने के लिए कहा गया है.

Advertisement
1:33 PM (3 वर्ष पहले)

Tamilnadu School Closed: तमिलनाडु में भी बंद किए गए स्‍कूल

Posted by :- Raviraj Verma

तमिलनाडु के स्कूलों को कुछ कक्षाओं के लिए फिर से बंद कर दिया गया है क्योंकि राज्य सरकार ने बढ़ते सीओवीआईडी ​​और ओमाइक्रोन मामलों के कारण नए सिरे से प्रतिबंध लगा दिया है। तमिलनाडु के स्कूलों को कक्षा 1 से 8 तक के लिए 10 जनवरी, 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है और कक्षा 9 से 12 और कॉलेज के छात्रों के लिए दिशानिर्देशों को संशोधित किया गया है।

1:29 PM (3 वर्ष पहले)

Haryana School Closed: 12 जनवरी तक बंद रहेंगे स्‍कूल

Posted by :- Raviraj Verma

हरियाणा के स्कूल और कॉलेज आज 02 जनवरी, 2022 से बंद कर दिए गए हैं. आधिकारिक आदेश के अनुसार, "स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटी, कोचिंग संस्थान, पुस्तकालय और प्रशिक्षण संस्थान (चाहे सरकारी हो या निजी), आंगनवाड़ी केंद्र और बाल विकास विभाग 12 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे."

1:12 PM (3 वर्ष पहले)

Haryana School Closed: हरियाणा में बंद किए गए स्‍कूल-कॉलेज

Posted by :- Raviraj Verma

हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. हरियाणा सरकार ने अब 'महामारी अलर्ट' के साथ राज्‍य के स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है और नए प्रतिबंधों की भी घोषणा की है.

1:07 PM (3 वर्ष पहले)

School Closed Live: स्‍कूलों पर ताले लगने हुए शुरू

Posted by :- Raviraj Verma

कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ते ही स्‍कूलों को बंद करने की कवायद शुरू होने लगी है. अभी तक देश में बच्‍चों को कोरोना का टीका नहीं लगा है जिसके चलते स्‍कूलों में संक्रमण फैलने का खतरा काफी बड़ा है. 

Advertisement
Advertisement