Omicron Covid 19, School Closed 2022 : कोरोना महामारी का खतरा अब एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामले हर दिन दोगुने तक होने लगे हैं. ऐसे में कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेजों में विंटर वेकेशन का ऐलान कर स्कूल बंद कर दिए हैं. कई राज्यों में अभी स्कूल बंद करने पर विचार जारी हैं. आपके प्रदेश में क्या है स्कूलों पर नियम, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट.
कोरोना संकट के बीच जारी किए गए आदेश के अनुसार, मुंबई में कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कूल नहीं बंद किए जा रहे हैं. दोनों कक्षाओं के स्टूडेंट्स को स्कूल जाकर पढ़ाई करनी होगी. हालांकि, जिन क्लोसेस के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है, वहां पर पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी.
मुंबई में भी Omicron के खतरे को देखते हुए कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे. इन कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. वहीं 10वीं और 12वीं कक्षा की कक्षाएं जारी रहेंगी.
पठानकोट में कोरोना के खतरे को देखते हुए चौथी क्लास तक के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूल बंद करने का ऐलान कर दिया गया है. वहीं पठानकोट जिले में आंगनवाड़ी सेंटर भी बंद रहेंगे. डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने 15 जनवरी तक के लिए ये आदेश जारी किये हैं.
हरियाणा में दाह संस्कार और विवाह समारोह में क्रमश 50 और 100 लोगों से ज़्यादा भाग नहीं ले सकते हैं, उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य कोरोना नियमों का पालन करना होगा. राज्य में रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक आवागमन बंद रहेगा और प्रदेश में ‘नो मास्क नो सर्विस’ का सख्ती से पालन किया जाएगा.
इसके साथ ही हरियाणा में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग आदि कोविड नियमों का पालन नहीं करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना किया जाएगा. वहीं, अगर संस्थान इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उस पर 5000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा.
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी राज्य में 3 से 12 जनवरी, 2022 तक सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, कोचिंग इंस्टिट्यूट, लाइब्रेरी तथा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट और आंगनबाड़ी केंद्र आदि को बंद करने का आदेश दिया है.
पटना में स्कूल बंद करने का आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा. ये शिक्षण संस्थान 8 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे.
पटना में भीषण शीतलहर के चलते अब स्कूलों को बंद कर दिए गए हैं. पटना के जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर 3 जनवरी 2022 से कक्षा 1 से 8 तक के लिए ये स्कूल बंद कर दिए हैं.
सीएमओ हरियाणा द्वारा हाल ही में जारी एक आदेश के अनुसार, स्कूलों और कॉलेजों के साथ विश्वविद्यालयों को भी बंद कर दिया गया है. विश्वविद्यालयों को 12 जनवरी, 2022 तक बंद रहने के का आदेश दिया गया है.
नए प्रतिबंधों के अनुसार, तमिलनाडु के स्कूल कक्षा 9 से 12 के लिए COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ संचालित होंगे. इन छात्रों के लिए ऑफ़लाइन कक्षाएं अभी तक बंद नहीं हुई हैं क्योंकि यह भी उम्मीद है कि पात्र छात्रों के लिए टीकाकरण जल्द ही शुरू होगा.
तमिलनाडु के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को 10 जनवरी, 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है और कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए दिशानिर्देशों को संशोधित किया गया है.
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए 28 दिसंबर को दिल्ली सरकार ने GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स ऐक्शन प्लान) को लागू कर दिया है. GRAP लागू होते ही दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद कर दिए गये थे.
बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने 8वीं तक के स्कूल बंद करने का फैसला लिया है. बेसिक शिक्षा विभाग के टाइम एंड मोशन स्टडी के आदेश के तहत पहली बार शीतकालीन अवकाश दिया जा रहा है. इससे पहले जिलाधिकारी के आदेशों के तहत विभिन्न जिलों में स्कूलों में छुट्टी की जाती रही हैं.
दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों और कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद में 8वीं तक के सरकारी स्कूल 15 दिन के लिए बंद किए जाने की घोषणा कर दी है. इस ऐलान के 14 जनवरी तक 8वीं तक के सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.
पश्चिम बंगाल में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में सभी शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी. एक बार में केवल 50% कर्मचारियों के साथ प्रशासनिक गतिविधियों की अनुमति होगी. यह प्रतिबंध 15 जनवरी कर लागू रहेंगे.
कोरोना के चलते सबसे पहले चंडीगढ़ में स्कूल बंद किए गए थे. इसके बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक संस्थान बंद किए गए. हरियाणा, ओड़िशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंंगाल में भी स्कूल बंद करने का ऐलान कर दिया गया है.
शॉपिंग मॉल मार्केट कंपलेक्स रेस्तरां और बार में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ लोग काम करेंगे. सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में भी 50% क्षमता के साथ काम होगा. लोकल ट्रेन शाम 7:00 बजे तक ही चलेगी. हालांकि मेट्रो के समय में तब्दीली नहीं की गई है पर यात्री क्षमता 50 प्रतिशत कर दी गई है.
स्कूल-कॉलेज बंंद करने के साथ ही प्रशासन ने अन्य प्रतिबंधों की भी घोषण की है. सभी एंटरटेनमेंट पार्क, चिड़ियाघर या टूरिस्ट प्लेस बंद कर दिए गए हैं. थिएटर और सिनेमाहाल केवल 50 प्रतिशत क्षमत के साथ खुल सकेंगे. रेस्टोरेंट और बार भी रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे.
कोरोना के खतरे के चलते राज्य में हुई बैठक के बाद पश्चिम बंगाल आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंंद करने का आदेश दिया है. स्कूलों में अभी एडमिनिस्ट्रेटिव काम जारी रहेंगे जिसके लिए केवल 50 प्रतिशत उपस्थिति की अनुमति होगी.
कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली और उसके बाद उत्तर प्रदेश में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. राज्यों ने विंटर वेकेशन को रीशेड्यूल कर तय डेट से पहले लागू कर दिया है स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला किया है.
ओडिशा में स्कूलों को फिर से खोलने की नई डेट अभी घोषित नहीं की गई है. छात्रों और हितधारकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अपडेट के लिए अपने संबंधित स्कूलों के संपर्क में रहें. ताजा अपडेट्स के लिए आजतक एजुकेशन पर बने रहें.
ओडिशा के स्कूल कल 03 जनवरी, 2022 से खोले जाने थे, जिसपर फिलहाल रोक लगा दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कक्षा 1 से 5 के सभी छात्रों के लिए स्कूल खोलने के फैलने को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. राज्य में COVID-19 के मामलों में आ रही तेजी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
तमिलनाडु के स्कूल शुरू में 03 जनवरी, 2022 से फिर से खुलने वाले थे. इस बीच, बारिश ने पहले ही चेन्नई और पड़ोसी जिलों में एक बार फिर तबाही मचा दी थी, जिससे स्कूल, कॉलेज और कई जगहों को जीवन के लिए जोखिम के कारण बंद करना पड़ा था.
नए प्रतिबंधों के अनुसार, तमिलनाडु के स्कूल कक्षा 9 से 12 के लिए COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ संचालित होंगे. इन छात्रों के लिए ऑफ़लाइन कक्षाएं अभी तक बंद नहीं हुई हैं क्योंकि यह भी उम्मीद है कि पात्र छात्रों के लिए टीकाकरण जल्द ही शुरू होगा. इसके साथ ही, तमिलनाडु के कॉलेजों को भी COVID उपयुक्त व्यवहार के साथ ऑफ़लाइन कक्षाएं जारी रखने के लिए कहा गया है.
तमिलनाडु के स्कूलों को कुछ कक्षाओं के लिए फिर से बंद कर दिया गया है क्योंकि राज्य सरकार ने बढ़ते सीओवीआईडी और ओमाइक्रोन मामलों के कारण नए सिरे से प्रतिबंध लगा दिया है। तमिलनाडु के स्कूलों को कक्षा 1 से 8 तक के लिए 10 जनवरी, 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है और कक्षा 9 से 12 और कॉलेज के छात्रों के लिए दिशानिर्देशों को संशोधित किया गया है।
हरियाणा के स्कूल और कॉलेज आज 02 जनवरी, 2022 से बंद कर दिए गए हैं. आधिकारिक आदेश के अनुसार, "स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटी, कोचिंग संस्थान, पुस्तकालय और प्रशिक्षण संस्थान (चाहे सरकारी हो या निजी), आंगनवाड़ी केंद्र और बाल विकास विभाग 12 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे."
हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. हरियाणा सरकार ने अब 'महामारी अलर्ट' के साथ राज्य के स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है और नए प्रतिबंधों की भी घोषणा की है.
कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ते ही स्कूलों को बंद करने की कवायद शुरू होने लगी है. अभी तक देश में बच्चों को कोरोना का टीका नहीं लगा है जिसके चलते स्कूलों में संक्रमण फैलने का खतरा काफी बड़ा है.