scorecardresearch
 

School Closed: गाजियाबाद में कक्षा एक से 12वीं तक के स्‍कूल बंद, डीएम ने जारी किया ये आदेश

Ghaziabad Rain Alert: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भारी बारिश के कारण स्‍कूल बंद (School Closed in Ghaziabad) कर दिए गए हैं. डीएम के आदेशानुसार 18-19 अक्टूबर को कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि, जो परीक्षाएं तय हैं वह होंगी.

Advertisement
X
Ghazibad school closed
Ghazibad school closed
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाजियाबाद में बारिश के कारण स्कूल बंद
  • डीएम ने 12वीं तक के लिए जारी किए आदेश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश के कारण मौसम ने करवट ली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्‍ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश के कारण एनसीआर से सटे कई जिलों में बारिश से जलभराव की स्थिति बनी है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़ समेत कई इलाकों में अगले 2 दिन बारिश की संभावना व्यक्त की है. बारिश की चेतावनी को देखते हुए गाजियाबाद में 18-19 अक्टूबर को कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement

यूपी के गाजियाबाद में बारिश के कारण अब 18 और 19 अक्‍टूबर को सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है. इस बारे में गाजियाबाद के डीएम ने ट्वीट करके जानकारी दी, उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा है, समस्त विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य को अवगत किया जाता है कि मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 01 से 12 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालयों में आज दिनांक 18 एवं 19 अक्टूबर 2021 को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा.

हालांकि, जिन स्‍कूलों में परीक्षाएं प्रस्‍तावित हैं, वे होती रहेंगी. उनमें किसी भी तरह का कोई फेरबदल नहीं किया गया है. बता दें  कि उत्तराखंड में भी भारी बारिश (Heavy Rain) के अलर्ट को देखते हुए आज (सोमवार) यानी 18 अक्टूबर को उत्तरकाशी समेत कई जिलों में स्कूल बंद हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement