राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश के कारण मौसम ने करवट ली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश के कारण एनसीआर से सटे कई जिलों में बारिश से जलभराव की स्थिति बनी है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़ समेत कई इलाकों में अगले 2 दिन बारिश की संभावना व्यक्त की है. बारिश की चेतावनी को देखते हुए गाजियाबाद में 18-19 अक्टूबर को कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
हालांकि, जिन स्कूलों में परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, वे होती रहेंगी. उनमें किसी भी तरह का कोई फेरबदल नहीं किया गया है. बता दें कि उत्तराखंड में भी भारी बारिश (Heavy Rain) के अलर्ट को देखते हुए आज (सोमवार) यानी 18 अक्टूबर को उत्तरकाशी समेत कई जिलों में स्कूल बंद हैं.