scorecardresearch
 

School Closed: कोरोना नहीं! इस कारण बंद करा दिए गए हरिद्वार के स्‍कूल, DM ने दिए आदेश

School Closed: जिला मजिस्‍ट्रेट सी रविशंकर ने आदेश जारी किया है कि जिले में कुंभ मेले के चलते भारी भीड़ एकट्ठा होने वाली है जिसके चलते जिले के सभी स्‍कूलों को 09 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा. बता दें कि कुंभ मेले की शुरूआत 01 अप्रैल से हो चुकी है और 30 अप्रैल तक स्‍नान जारी रहेंगे. 

Advertisement
X
School Closed in Haridwar
School Closed in Haridwar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्‍कूल अभी 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे
  • कुंभ मेले की शुरूआत 01 अप्रैल से हो चुकी है

School Closed: देशभर के राज्‍यों में बंद हो रहे स्‍कूलों की खबरों के बीच अब उत्‍तराखण्‍ड के हरिद्वार में भी स्‍कूल 15 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. जिला मजिस्‍ट्रेट (DM) सी रविशंकर ने आदेश जारी किया है कि जिले में कुंभ मेले के चलते भारी भीड़ एकट्ठा होने वाली है जिसके चलते जिले के सभी स्‍कूलों को 09 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा. बता दें कि कुंभ मेले की शुरूआत 01 अप्रैल से हो चुकी है और 30 अप्रैल तक स्‍नान जारी रहेंगे. 

Advertisement

DM के आदेश के बाद अब स्‍कूल 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे. स्थिति की जांच करने के बाद इसके बाद का फैसला लिया जाएगा. मेले के लिए एकट्ठा हुई भीड़ को देखते हुए स्‍कूल खुलने का फैसला लिया जाएगा. जिले में हरिद्वार से रुड़की रोड तक मेला क्षेत्र घोषित किया जा चुका है जिसमें हरिद्वार, ऋषिकेश, मुनिकी रेती, बहादराबाद, चीला मार्ग, वीरभद्र बैराज और नीलकंठ मंदिर भी शामिल हैं.

हालांकि, जिलाधिकारी के इस फैसले का सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध भी हो रहा है. लोगों का कहना है कि धार्मिक आयोजन के लिए स्‍कूल बंद करने से समाज में बेहद गलत संदेश जाएगा. महामारी के समय ऐसा बड़ा आयोजन कोरोना संक्रमण के प्रसार को दावत दे सकता है. 

बता दें कि हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों के साथ किया जा रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी SOP के अनुसार ही मेला आयोजित करने की अनुमति है. उत्‍तराखण्‍ड में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं. देहरादूर के प्रतिष्ठित दून कॉलेज समेत कुल 5 क्षेत्रों को प्रतिबंधित क्षेत्र भी घोषित किया जा चुका है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement