scorecardresearch
 

School Closed: प्रदूषण के कारण दिल्ली के बाद हरियाणा के इन चार जिलों में भी बंद हुए स्कूल

Haryana School Closed: हरियाणा सरकार ने 17 नवंबर तक गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. वहीं, सरकारी और प्राइवेट कर्मचारीयों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है.

Advertisement
X
haryana schools closed
haryana schools closed
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरियाणा सरकार ने चार जिलों में किये स्कूल बंद
  • कर्मचारियों को दी वर्क फ्रॉम होम की सलाह

School Closed: हरियाणा सरकार ने 17 नवंबर तक गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण यह निर्णय लिया गया है.

Advertisement

हरियाणा के स्कूलों के बंद होने की घोषणा दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद करने के आदेश के बाद हुई है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा बिगड़ती एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पर चिंता जताने के बाद दिल्ली सरकार ने 15 नवंबर से एक सप्ताह के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा की थी.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने इन दिनों निर्माण कार्य पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया है. वहीं, सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है. ऐसा करने के पीछे मकसद यह है कि तत्काल कदम उठाकर किसी तरह प्रदूषण के स्तर को कम किया जाए.

प्रदूषण के बुरे प्रभाव से बच्चों को बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने 15 नवंबर से 21 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की. आधिकारिक घोषणा में, दिल्ली सरकार ने न केवल स्कूलों को बंद करने की घोषणा की, बल्कि, सरकारी विभागों को 100% वर्क फ्रॉम होम मोड पर स्विच करने के लिए कहा है और निजी ऑफिस को पूरे एक सप्ताह के लिए जितना संभव हो सके वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement