School Closed: हरियाणा सरकार ने 17 नवंबर तक गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण यह निर्णय लिया गया है.
हरियाणा के स्कूलों के बंद होने की घोषणा दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद करने के आदेश के बाद हुई है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा बिगड़ती एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पर चिंता जताने के बाद दिल्ली सरकार ने 15 नवंबर से एक सप्ताह के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा की थी.
वायु प्रदूषण पर रोकथाम के मद्देनज़र हरियाणा सरकार ने त्वरित क़दम उठाते हुए NCR के चार ज़िलों गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, सोनीपत व झज्जर को लेकर कई निर्णय लिए हैं. इन जिलों में सरकारी व निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. हर तरह के निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है. #airpollution pic.twitter.com/AE83TxjgUA
— DPR Haryana (@DiprHaryana) November 14, 2021
बता दें कि हरियाणा सरकार ने इन दिनों निर्माण कार्य पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया है. वहीं, सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है. ऐसा करने के पीछे मकसद यह है कि तत्काल कदम उठाकर किसी तरह प्रदूषण के स्तर को कम किया जाए.
प्रदूषण के बुरे प्रभाव से बच्चों को बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने 15 नवंबर से 21 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की. आधिकारिक घोषणा में, दिल्ली सरकार ने न केवल स्कूलों को बंद करने की घोषणा की, बल्कि, सरकारी विभागों को 100% वर्क फ्रॉम होम मोड पर स्विच करने के लिए कहा है और निजी ऑफिस को पूरे एक सप्ताह के लिए जितना संभव हो सके वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा है.