School Closed in Himachal Pradesh: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते अब हिमाचल प्रदेश में भी स्कूलों पर ताले लगाने पड़ रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घोषणा की है कि राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए अब 04 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी भी साझा की है. मुख्यमंत्री के फैसले के बाद अब राज्य में अगले रविवार (04 अप्रैल) तक सभी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे.
कुछ शिक्षण संस्थानों में अभी परीक्षाएं चल रही हैं जिन्हें छोड़कर अन्य सभी शिक्षण संस्थान बंद होंगे. बोर्डिंग स्कूलों में अभी हॉस्टल की सुविधा रहेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राज्य में सभी धार्मिक प्रतिष्ठानों या समारोह आयोजित करने पर भी प्रतिबंध लगाया है. इसका अर्थ है कि इस बार राज्य में होली खेलने की भी छूट नहीं होगी. मेडिकल संस्थान काम करते रहेंगे.
कोरोना महामारी से निपटने हेतु हमारी सरकार हरसंभव कदम उठा रही है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) March 26, 2021
कोविड-19 के दृष्टिगत आज हमने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और अहम निर्णय लिए।
राज्य में आगामी 4 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएंगे और सभी धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में भी रोक लगाई जाएगी। pic.twitter.com/VwZIliTaGK
आगामी 02 अप्रैल को राज्य में गुड फ्राइडे की छुट्टी है और 04 अप्रैल को रविवार है. राज्य में 03 अप्रैल को सरकारी छुट्टी घोषित कर दी गई है ताकि लोगों को घर से न निकलना पड़े. इससे पहले महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और पंजाब में भी कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल बंद करने पड़े हैं. स्कूली छात्रों में संक्रमण फैलने के बाद पंजाब राज्य शिक्षा विभागों ने बोर्ड परीक्षाएं भी आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
स्कूल और कॉलेजों के स्टाफ अभी आना जारी रखेंगे. संस्थानों को छात्रों के लिए बंद किया गया है ताकि भीड़ न एकट्ठी हो. मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया है कि किसी को भी होली समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से प्रदेशवासियों आग्रह किया है कि वे कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करें एवं सावधानियां बरतें.