scorecardresearch
 

School Closed: मौसम विभाग ने दिया भारी बारिश का अलर्ट, इस राज्‍य में बंद हुए स्‍कूल

School Closed: दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों के सभी शिक्षण संस्थानों को उनकी संबंधित जिला सरकारों द्वारा तटीय क्षेत्रों में दर्ज की गई भारी बारिश के मद्देनजर आज बंद रखने का आदेश दिया गया है.

Advertisement
X
School Closed (Representational Image)
School Closed (Representational Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्‍य के कई इलाकों में जारी हुआ येलो अलर्ट
  • स्‍कूल, कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्‍थान बंद

School Closed: लगातार हो रही भारी बारिश के कारण आज, बुधवार 06 जुलाई, 2022 को कर्नाटक के स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला किया गया है. दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों के सभी शिक्षण संस्थानों को उनकी संबंधित जिला सरकारों द्वारा तटीय क्षेत्रों में दर्ज की गई भारी बारिश के मद्देनजर आज बंद रखने का आदेश दिया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, IMD द्वारा कल तक जारी ऑरेंज अलर्ट के कारण दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में कर्नाटक के सभी स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, पीयू कॉलेज, डिग्री कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement

IMD के अनुसार, दक्षिणी राज्य के तटीय क्षेत्र में 07 जुलाई, 2022 तक रुक-रुक कर और बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके बाद, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के जिला प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है. प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मंगलवार, 05 जुलाई 2022 को भी शिक्षण संस्थान भी बंद कर दिए गए थे. दक्षिण कन्नड़ के डिप्टी कमिश्नर के वी राजेंद्र और उडुपी के डीसी एम कूर्म राव ने आदेश जारी कर अपने-अपने जिलों में छुट्टियां घोषित कर दी थीं.

अब तक, कर्नाटक के दो तटीय जिलों में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन और घरों को नुकसान पहुंचा है. कई हिस्सों में, समुद्र के कटाव की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी. बारिश के पानी से क्षेत्र की सड़कों पर भी पानी भर गया है, जिससे कई जगहों पर यातायात और अन्य अवरोध पैदा हो गए हैं. शैक्षणिक संस्‍थानों के लिए अगला आदेश मौसम कि स्थित को देखकर लिया जाएगा.

Advertisement

(बेंगलुरू से कार्तिक की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement