School Closed: राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को अब 10 मई तक बंद रखने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल तथा कोचिंग संस्थान 10 मई तक बंद रहेंगे. इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज़ आयोजित करने पर भी प्रतिबंध होगा. इससे पहले, सरकार ने 30 अप्रैल तक राज्य में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था जिसे अब बढ़ाकर 10 मई कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "Covid-19 के मद्देनजर, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 10 मई तक बंद रहेंगे. इस दौरान कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे और ऑनलाइन कक्षाएं भी निलंबित रहेंगी." इससे पहले, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य भर के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 20 मई तक घर से काम करने की अनुमति भी दी है.
आदेश की घोषणा उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने की. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा, "Covid-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सभी शिक्षकों को 20 मई, 2021 तक घर से काम करने की अनुमति दी जाएगी." राज्य सरकार ने 15 मई तक सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं.