scorecardresearch
 

School Closed: भीषण गर्मी के चलते 7 मई से बंद होगी ऑफलाइन पढ़ाई, इस राज्‍य ने लिया ऑनलाइन क्‍लासेज़ का फैसला

School Closed Update: स्‍कूलों को ऑनलाइन मोड में स्विच होने का निर्देश दिया गया है. पढ़ाई अब क्‍लासरूम के बजाय ऑनलाइन तरीके से जारी रहेगी. निर्देश राज्‍य के सभी प्राइवेट स्‍कूलों के लिए जारी किया गया है.

Advertisement
X
School Closed in West Bengal:
School Closed in West Bengal:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 07 मई से बंद किए जाएंगे स्‍कूल
  • ऑनलाइन पढ़ाई की रहेगी इजाज़त

School Closed: गर्म होते मौसम की मार अब स्‍कूलों पर पड़ने लगी है. हीटवेव के खतरे के चलते कई राज्‍यों में समर वेकेशन को प्री-पोन कर दिया गया है जबकि कई राज्‍यों में स्‍कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. अब पश्चिम बंगाल सरकार ने गर्मी की भीषण मार को देखते हुए ऑफलाइन क्‍लासेज़ बंद करने का निर्णय लिया है. एजेंसी के अनुसार, राज्‍य सरकार ने सभी प्राइवेट स्‍कूलों को शनिवार 07 मई से स्‍कूलों में ऑफलाइन क्‍लासेज़ बंद करने का निर्देश दिया है. 

Advertisement

स्‍कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. स्‍कूलों को ऑनलाइन मोड में स्विच होने का निर्देश दिया गया है. पढ़ाई अब क्‍लासरूम के बजाय ऑनलाइन तरीके से जारी रहेगी. निर्देश राज्‍य के सभी प्राइवेट स्‍कूलों के लिए जारी किया गया है. स्‍कूलों को अभी कब तक ऑनलाइन मोड में पढ़ाई जारी रखनी है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. मौसम में सुधार होने के बाद ही इसका फैसला लिया जा सकेगा. 

बता दें कि गर्मी की बढ़ती मार को देखते हुए कई राज्‍यों में स्‍कूली पढ़ाई प्रभावित हो चुकी है. आंध्रप्रदेश, मणिपुर, मध्‍यप्रदेश, पंजाब आदि राज्‍यों में हीटवेव के खतरे को देखते हुए समर वेकेशन प्री-पोन कर दिए गए हैं और स्‍कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव कर दिया गया है. छत्‍तीसगढ़ में अप्रैल से ही स्‍कूलों में छुट्टी घोषित की जा चुकी है जबकि महाराष्‍ट्र में 02 मई से कक्षा 1 से 9 की क्‍लासेज़ बंद हैं. 

Advertisement

दिल्‍ली के स्‍कूलों में भी समर वेकेशन घोषित करने की मांग तेजी से उठ रही है. दिल्‍ली पैरेंट्स ऐसोशिएशन ने राज्‍य सरकार ने मांग की है कि या तो स्‍कूल की टाइमिंग में बदलाव किया जाए, या फिर गर्मी की छुट्टियां घोषित की जाएं. पैरेंट्स का कहना है कि पहले से हो चुके पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए वह बच्‍चों को स्‍कूल न भेजने के पक्ष में नहीं हैं. ऐसे में समर वेकेशन का ऐलान करना ही सबसे सही फैसला होगा.

 

Advertisement
Advertisement