scorecardresearch
 

School, College Reopen: 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्‍कूल-कॉलेज खोलने की अनु‍मति, इस राज्‍य ने की घोषणा

School, College Reopen: कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग संस्थानों को 07 अगस्त फिर से खोलने की अनुमति दी गई है. अभी इन संस्थानों को 50% अटेंडेंस की अनुमति होगी. राज्य स्वास्थ्य विभाग सभी शिक्षण संस्थानों के वयस्क छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए विशेष व्यवस्था भी करेगा.

Advertisement
X
School College Reopen:
School College Reopen:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केवल 50 फीसदी अटेंडेंस की अनुमति दी गई है
  • स्‍पेशल वैक्‍सीनेशन ड्राइव भी चलाया जाएगा

School, College Reopen: बिहार राज्‍य के शिक्षण संस्थान लंबे इंतजार के बाद अब फिर से खुलने जा रहे हैं. बिहार में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग संस्थानों को 07 अगस्त फिर से खोलने की अनुमति दी गई है. अभी इन संस्थानों को 50% अटेंडेंस की अनुमति होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से यह घोषणा की है. राज्‍य सरकार ने शिक्षण संस्‍थाओं को खुलने की इजाजत देने के साथ ही सभी छात्रों और स्‍टाफ के लिए SOP का पालन करना अनिवार्य किया है. 

Advertisement

ये हैं राज्‍य सरकार के निर्देश
1. कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल 07 अगस्त से 50% उपस्थिति के साथ फिर से खुलेंगे.
2. सभी प्रकार के कॉलेज, विश्वविद्यालय और तकनीकी शिक्षा संस्थान फिर से खुलेंगे और कुल उपस्थिति की 50% क्षमता पर संचालन शुरू करेंगे.
3. कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल भी 16 अगस्त से खुलेंगे. इन छात्रों के लिए कक्षाएं भी कुल उपस्थिति की 50% क्षमता पर आयोजित की जाएंगी.
4. शैक्षणिक संस्थान सभी की सुरक्षा के लिए कक्षाओं की उचित स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे.
5. ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने के साथ-साथ पहले की तरह उपस्थिति को अभी तक अनिवार्य नहीं किया गया है. इसलिए, छात्र अभी भी अपनी कक्षाएं जारी रख सकते हैं.
6. कक्षा 10 से ऊपर के सिलेबस से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करने वाले कोचिंग संस्थानों को भी 50% क्षमता पर फिर से खोलने और संचालित करने की अनुमति है. हालांकि, केवल उन्हें ही क्‍लास में शामिल होने की अनुमति होगी जिन्‍हें वैक्‍सीन लग चुकी है.
7. आदेश में कहा गया है कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय और कर्पूरी छात्रावासों को भी फिर से खोलने और प्रवेश स्वीकार करने की अनुमति दी जाएगी.
8. राज्य के विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नियुक्ति/प्रवेश/चयन के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन भी फिर से शुरू होगा. ये ऐसे पाठ्यक्रम हैं जो राज्य सरकार के आयोग, बोर्ड और अन्य समकक्ष संस्थानों द्वारा चलाए जाते हैं.

Advertisement

इन सभी के अतिरिक्‍त, राज्य स्वास्थ्य विभाग सभी शिक्षण संस्थानों के वयस्क छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए विशेष व्यवस्था भी करेगा. जूनियर क्‍लासेज़ के लिए स्‍कूल 16 अगस्‍त से शुरू होने हैं.

 

Advertisement
Advertisement