School Closed: राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवसिर्टी अब 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे. एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स राज्य में 01 अप्रैल से खुलने थे लेकिन प्रदेश सरकार ने उस फैसले पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी थी. सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ पहले की तरह ही इंस्टिट्यूट जाना जारी रखेंगे. जिन छात्रों की परीक्षाएं आने वाली हैं और वे अपनी टीचर्स से जरूरी मदद लेना चाहते हैं, वे अपने पैरेंट्स की अनुमति के साथ ही स्कूल आ सकेंगे.
All educational institutions, schools/colleges/universities/institutions will remain closed up to 15th April. All teaching/non-teaching staff will however continue to attend their respective institutions: Government of Himachal Pradesh#COVID19
— ANI (@ANI) April 3, 2021
राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि रेज़िडेंशियल फेसिलिटी वाले स्कूलों/ संस्थानों को हॉस्टल सुविधाओं को बंद करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन COVID-19 के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी SOPs का पालन करना जरूरी होगा. परीक्षा केंद्रों के रूप में इस्तेमाल किए जाने से पहले निर्धारित शैक्षणिक संस्थानों को ठीक से सेनिटाइज़ भी किया जाएगा.
स्कूल और कॉलेज बंद रखने के निर्देश पहले 04 अप्रैल तक के लिए दिए गए थे. उम्मीद कि गई थी कि यदि संक्रमण की स्थिति काबू में आ जाती है तो सोमवार 05 अप्रैल से स्कूल खुल सकेंगे, मगर प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए उत्तरप्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में भी स्कूल बंद किए गए हैं.