School Closed: कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने घोषणा की है कि राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थान अब 10 मई तक बंद रहेंगे. इससे पहले, राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को 01 मई तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया था. मुख्यमंत्री ने अब राज्य में बेकाबू हो चुके कोरोना संकट को देखते हुए स्कूल शटडाउन की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है.
All the educational institutions in the State would remain closed till 10th May: Chief Minister Jai Ram Thakur
— IPR, Himachal (@dprhp) April 29, 2021
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने कोरोना संकट के चलते कक्षा 10 और 12 के लिए राज्य बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी है. इसके अलावा 17 अप्रैल से शुरू होने वाली ग्रेजुएट यूनिवर्सिटी परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं. राज्य के शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने कहा कि स्थिति के बाद ही आगे निर्देश जारी किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री पहले 21 अप्रैल तक स्कूल बंद रखने का आदेश दे चुके थे जिसे मंत्रियों की बैठक के बाद आगे बढ़ा दिया गया था. अब दूसरी बार स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. 10 मई के बाद महामारी की स्थिति की समीक्षा की जाएगी और अगला आदेश जारी होगा.
देश के कई राज्यों में अभी कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते स्कूल और कॉलेज बंद हैं. दिल्ली, पंजाब, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में स्कूल बंद हैं और बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. 01 मई से पूरे देश में 18 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों के वैक्सिनेशन का काम शुरू होने जा रहा है. शैक्षणिक संस्थान फिलहाल हालात काबू में आने तक बंद ही रहने वाले हैं.