School Reopen: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की आज कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए . पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट में आज 11 प्रस्तावों पर चर्चा की गई जिनमें कई अहम फैसले लिए गए. सबसे महत्त्वपूर्ण फैसला सरकार ने स्कूलों को लेकर लिया. अब पिछले काफी समय से बंद पड़े स्कूलों को खोलने की सरकार ने अनुमति दे दी है.
1 अगस्त से 6 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल खोलने को लेकर सरकार ने कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी है. कोविड -19 महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के चलते एक साल से अधिक समय तक बंद स्कूल अब एक अगस्त से खुलेंगे. अगर दूसरे राज्यों की बात करें तो बिहार में प्राइमरी से लेकर हायर सेकंडरी तक यानी कक्षा 1 से 10 तक के सभी स्कूलों को अगस्त के दूसरे सप्ताह से खोलने की उम्मीद है.
राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के बयान के अनुसार अगर राज्य में स्थितियां अनुकूल रहीं तो अगस्त के दूसरे सप्ताह से स्कूल खोलने की खातिर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में फैसला लिया जाएगा. बता दें कि यहां 11वीं और 12वीं के स्कूल जुलाई में ही खोले जा चुके हैं.
देश के कई राज्यों में स्कूल खोलने की तैयारी पूरी हो चुकी है. देश के अधिकतर राज्य कक्षा 10-12 के छात्रों के लिए खुलेंगे. यहां 50% अटेंडेंस के साथ स्कूल खोले जाएंगे. बता दें कि आईसीएमआर और तमाम स्वास्थ्य विशेषज्ञ दूसरी लहर के बाद बच्चों के लिए स्कूल खोलने की सिफारिश कर चुके हैं. एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी कहा है कि छोटे बच्चे कोविड-19 से लड़ने में कहीं ज्यादा सक्षम हैं. कई राज्य इसी का हवाला देकर स्कूल खोल रहे हैं. ये प्रोटोकॉल लागू होगा.
राजस्थान की बात करें तो यहां भी कोरोना से पैदा हुए गंभीर हालात अब सामान्य हो चुके हैं. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को कहा कि राज्य में सभी स्कूल 2 अगस्त से खुल जाएंगे. कैबिनट बैठक के बाद अधिकारियों ने कहा कि स्कूल रीओपन को लेकर प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस जल्द ही गृह विभाग की तरफ से जारी की जाएंगी. लेकिन अभी कोचिंग संस्थानों और यूनविर्सिटीज को खोलने पर फैसला नहीं हुआ है.