School Reopen: हरियाणा सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोलने का फैसला लिया है. स्कूल ऑफलाइन क्लासेज़ के लिए 16 जुलाई से खुलेंगे. हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवर पाल सिंह ने कहा कि हायर क्लासेज के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होंगी. उन्होंने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और राज्य ऑफलाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है.
Schools to reopen for classes 9 to 12 from July 16 with social distancing. Classes for 6 to 8 to begin from July 23: Haryana Education Minister @chkanwarpal
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) July 9, 2021
(File Pic) pic.twitter.com/0hHhiQIg8g
शिक्षामंत्री ने कहा कि हरियाणा में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और बहुत कम नए मामले सामने आ रहे हैं. स्कूलों को खोलने का फैसला मौजूदा हालात को देखते हुए लिया गया है. स्कूलों में 15 जुलाई तक की छुट्टियां हैं और 16 जुलाई से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाकी क्लासेज़ के लिए स्कूल खोलने का निर्णय बाद में लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अगर स्थिति सामान्य बनी रही तो छोटी कक्षाओं के छात्रों को भी अनुमति देने का निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, अभी इसके लिए डेट तय नहीं की गई है. 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्कूल आएंगे. छात्रों और स्टाफ को जरूरी कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. इसमें मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग भी शामिल होगी.