School Reopen: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला किया है. मध्य प्रदेश में स्कूल अब 100 प्रतिशत क्षमता की बजाय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाएंगे.
वहीं स्कूलों में ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी. 50 प्रतिशत छात्र एक दिन और बाकी 50 प्रतिशत बच्चे अगले दिन स्कूल आएंगे और पैरेंट्स की इच्छा होगी तो ही बच्चे स्कूल जाएंगे, उनकी अनुमति आवश्यक होगी.
इससे पहले एमपी सरकार ने स्कूलों को 100% क्षमता के साथ खोले जाने का फैसला किया था. जिसके लिए नई गाइडलाइन भी जारी की गयी थी. ये गाइडलाइन स्कूल और हॉस्टल दोनों के लिए जारी की गई थी.
18 साल से कम उम्र के बच्चों को लेकर हमने तय किया है कि स्कूल खुलेंगे, लेकिन बच्चों की संख्या 50% होगी। 50% बच्चे एक दिन और बाकी 50% बच्चे अगले दिन स्कूल आएंगे। ऑनलाइन क्लास का विकल्प रहेगा और पैरेंट्स की इच्छा होगी तो ही बच्चे स्कूल जाएंगे, उनकी अनुमति आवश्यक होगी: CM pic.twitter.com/2eNHmyuRHl
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 28, 2021
पहले जारी की गाइडलाइन के अनुसार सभी स्कूलों और हॉस्टलों के शिक्षकों और स्टाफ को वैक्सीन के दोनो डोज अनिवार्य हैं. स्कूल में कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. वहीं एमपी बोर्ड ने अपनी 10वीं 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. इस शेड्यूल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी और 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होंगी. कक्षा 10 के प्रैक्टिकल एग्जाम 12 फरवरी से 26 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी.