School Reopen Guidelines: कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अब अनलॉक (Unlock) होते देश के विभिन्न राज्यों में लंबे समय के बाद प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को खोला जा रहा है. जिससे स्कूल-कॉलेज (School-College Reopen) एक बार फिर स्टूडेंट्स की रौनक से गुलजार हो रहे हैं. कोरोना संबंधित गाइडलाइंस के अनुसार स्कूलों का सैनिटाइजेशन किया गया है. वहीं, टीचर्स एवं स्टूडेंट्स के लिए मास्क लगाना भी अनिवार्य है.
गुजरात के स्कूलों में सरकार द्वारा जारी नियमों और कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इस बीच स्टूडेंट्स काफी खुश हैं. उनका कहना है कि स्कूल आना है तो कोरोना संबंधित गाइडलाइंस का पालन करना ही होगा वर्ना लापरवाही करने पर स्कूलों को फिर से बंद किया जा सकता है.
नगालैंड में 26 जुलाई से हायर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज को खोला जा रहा है. हालांकि, स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर्स और स्टाफ को वैक्सीन की कम से कम एक डोज जरूरी है. और अगर वैक्सीन नहीं ली है तो हर 15 दिन में कोविड की निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी.
Gujarat | Schools for classes 9th to 11th reopen from today, in accordance with COVID-19 protocols
— ANI (@ANI) July 26, 2021
"In offline classes, we are able to clear our doubts with more ease. It is more fun than online classes," says a class 9 student in Gita Higher Secondary School in Ahmedabad pic.twitter.com/gijED4IAJ4
ओडिशा में 26 जुलाई से 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चों के स्कूल खोले जा रहे हैं. 50% छात्रों को ही आने की अनुमति रहेगी. वहीं, ऑनलाइन क्लास भी जारी रहेगी. स्कूल का टाइम सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक स्कूल रहेगा. इस दौरान लंच ब्रेक नहीं होगा. ओडिशा में कुछ बच्चों ने स्कूल खुलने पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि स्कूल खोलने से पहले उन्हें भी वैक्सीनेट कर दिया जाना चाहिए.
Punjab Govt allows reopening of schools for Classes 10, 11 & 12 from today.
— ANI (@ANI) July 26, 2021
"We're calling students in a staggered manner. Almost all of our staff is fully vaccinated," says Principal, Govt Girls Senior Secondary School, Mall Road, Amritsar pic.twitter.com/gmYYFMGCE0
कर्नाटक के डिप्टी सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. सीएन अश्वत नारायण ने बताया कि ऐसे छात्र जिन्होंने वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले ली है, वो लोग कॉलेज आ सकते हैं. छात्रों के अलावा स्टाफ का भी वैक्सीनेटेड होना जरूरी है.
School-College Reopen in Karnataka: कर्नाटक में 26 जुलाई से स्कूल तो नहीं, लेकिन कॉलेज खोले जा रहे हैं. इसमें सभी तरह के डिग्री, पीजी, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज शामिल हैं.
School Reopen: हिमाचल प्रदेश में भी खुलेंगे कक्षा 9 से 12 के स्कूल, इस डेट से लगेंगी क्लास
गुजरात में 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ स्कूलों को खोला जा रहा है. इस बीच ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी. बच्चों को स्कूल भेजना या न भेजना पैरेंट्स पर निर्भर करेगा.
गुजरात में आज (सोमवार) से ही स्कूल खोले जा रहे हैं. गुजरात में 26 जुलाई से कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. अभी स्कूलों में 50% छात्रों को ही आने की अनुमति दी गई है.
जिन राज्य सरकारों ने स्कूल खोलने का फैसला किया है उन्होंने गाइडलाइंस भी जारी की हैं. जिनका पालन करना जरूरी है. स्कूल के गेट पर बिना मास्क के किसी को एंट्री नहीं मिलेगी. वहीं, कक्षा में एक बेंच पर एक ही छात्र/छात्रा को बिठाया जाएगा.
पंजाब में घट रहे संक्रमण को देखते हुए स्कूल खोलने की छूट दी जा रही है. स्कूलों में अभी छात्रों की उपस्थिति पूरी तरह से माता-पिता की सहमति पर होगी और वर्चुअल कक्षाओं का विकल्प जारी रहेगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
पंजाब में कक्षा 10वीं से 12वीं तक के लिए स्कूल आज (26 जुलाई) से खुल रहे हैं. अभी 50% छात्रों को ही स्कूल आने की अनुमति होगी. पैरेंट्स की मर्जी पर ही अभी छात्र स्कूल आएंगे. हालांकि, स्कूल अभी केवल उन्हीं शिक्षक और कर्मचारियों के लिए खोले जा रहे हैं जिन्हें वैक्सीन की दोनो डोज़ लग चुकी हैं. वहीं, ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी.
मध्य प्रदेश के स्कूलों में 5 अगस्त से कक्षा 9वीं और 10वीं की क्लास भी शुरू हो जाएंगी और इन दोनों क्लास के स्टूडेंट्स को हफ्ते में एक-एक दिन ही बुलाया जाएगा. 9वीं के बच्चे शनिवार और 10वीं के बच्चे बुधवार को स्कूल जाएंगे.
मध्य प्रदेश में आज (सोमवार) यानी 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं के स्कूल खुल रहे हैं. 11वीं के छात्रों को मंगलवार और शुक्रवार तो वहीं 12वीं के छात्रों के सोमवार और गुरुवार को स्कूल बुलाया गया है. अभी 50% छात्रों को ही आने की अनुमति होगी.