scorecardresearch
 
Advertisement

School Reopen Today: पंजाब, मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में आज से खुले स्कूल

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 जुलाई 2021, 1:17 PM IST

School Reopening Today: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) सुस्त होने के साथ ही विभिन्न राज्यों में अब पाबंदियों में छूट दिए जाने के बीच स्कूल (School Reopen) भी खुलने लगे हैं. मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात समेत कई राज्यों में सरकार ने आज (सोमवार) यानी 26 जुलाई से स्कूल-कॉलेज खोलने के आदेश दे दिए हैं, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल स्कूल-कॉलेज खोलने की इजाजत नहीं दी गई है.

School Reopen Latest News Updates Today 26 July 2021 School Reopen Latest News Updates Today 26 July 2021

School Reopen Guidelines: कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अब अनलॉक (Unlock) होते देश के विभिन्न राज्यों में लंबे समय के बाद प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को खोला जा रहा है. जिससे स्कूल-कॉलेज (School-College Reopen) एक बार फिर स्टूडेंट्स की रौनक से गुलजार हो रहे हैं. कोरोना संबंधित गाइडलाइंस के अनुसार स्कूलों का सैनिटाइजेशन किया गया है. वहीं, टीचर्स एवं स्टूडेंट्स के लिए मास्क लगाना भी अनिवार्य है.

1:16 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat School Updates: स्कूल खुलने से खुश छात्र

Posted by :- Sana Zaidi

गुजरात के स्कूलों में सरकार द्वारा जारी नियमों और कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इस बीच स्टूडेंट्स काफी खुश हैं. उनका कहना है कि स्कूल आना है तो कोरोना संबंधित गाइडलाइंस का पालन करना ही होगा वर्ना लापरवाही करने पर स्कूलों को फिर से बंद किया जा सकता है.

School Reopen In Gujarat (फोटो- गोपी घांघर)
11:30 AM (3 वर्ष पहले)

नगालैंड में स्कूल जाने वालों के लिए जरूरी ये नियम

Posted by :- Sana Zaidi

नगालैंड में 26 जुलाई से हायर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज को खोला जा रहा है. हालांकि, स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर्स और स्टाफ को वैक्सीन की कम से कम एक डोज जरूरी है. और अगर वैक्सीन नहीं ली है तो हर 15 दिन में कोविड की निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी.

11:22 AM (3 वर्ष पहले)

Gujarat School Reopen: गुजरात में खुले 9-11 के स्कूल

Posted by :- Sana Zaidi
10:37 AM (3 वर्ष पहले)

School Reopen in Odisha: 50% छात्रों को स्कूल आने की अनुमति

Posted by :- Sana Zaidi

ओडिशा में 26 जुलाई से 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चों के स्कूल खोले जा रहे हैं. 50% छात्रों को ही आने की अनुमति रहेगी. वहीं, ऑनलाइन क्लास भी जारी रहेगी. स्कूल का टाइम सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक स्कूल रहेगा. इस दौरान लंच ब्रेक नहीं होगा. ओडिशा में कुछ बच्चों ने स्कूल खुलने पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि स्कूल खोलने से पहले उन्हें भी वैक्सीनेट कर दिया जाना चाहिए.

Advertisement
9:59 AM (3 वर्ष पहले)

School Reopening in these States

Posted by :- Sana Zaidi

 

9:23 AM (3 वर्ष पहले)

Punjab Schools Reopening Latest Updates

Posted by :- Sana Zaidi
8:29 AM (3 वर्ष पहले)

Karnataka College Reopen: वैक्सीन लेने वाले छात्रों को इजाजत

Posted by :- Sana Zaidi

कर्नाटक के डिप्टी सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. सीएन अश्वत नारायण ने बताया कि ऐसे छात्र जिन्होंने वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले ली है, वो लोग कॉलेज आ सकते हैं. छात्रों के अलावा स्टाफ का भी वैक्सीनेटेड होना जरूरी है.

8:26 AM (3 वर्ष पहले)

कर्नाटक में आज से खुल रहे कॉलेज

Posted by :- Sana Zaidi

School-College Reopen in Karnataka: कर्नाटक में 26 जुलाई से स्कूल तो नहीं, लेकिन कॉलेज खोले जा रहे हैं. इसमें सभी तरह के डिग्री, पीजी, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज शामिल हैं. 

Advertisement
8:22 AM (3 वर्ष पहले)

Gujarat School Reopen: ऑनलाइन क्लासेज भी रहेगी जारी

Posted by :- Sana Zaidi

गुजरात में 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ स्कूलों को खोला जा रहा है. इस बीच ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी. बच्चों को स्कूल भेजना या न भेजना पैरेंट्स पर निर्भर करेगा.

8:19 AM (3 वर्ष पहले)

School Reopen in Gujarat: 50% छात्रों के साथ खुल रहे गुजरात के स्कूल

Posted by :- Sana Zaidi

गुजरात में आज (सोमवार) से ही स्कूल खोले जा रहे हैं. गुजरात में 26 जुलाई से कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. अभी स्कूलों में 50% छात्रों को ही आने की अनुमति दी गई है. 

8:16 AM (3 वर्ष पहले)

School Guidelines: इन नियमों का पालन जरूरी

Posted by :- Sana Zaidi

जिन राज्य सरकारों ने स्कूल खोलने का फैसला किया है उन्होंने गाइडलाइंस भी जारी की हैं. जिनका पालन करना जरूरी है. स्कूल के गेट पर बिना मास्क के किसी को एंट्री नहीं मिलेगी. वहीं, कक्षा में एक बेंच पर एक ही छात्र/छात्रा को बिठाया जाएगा.

8:11 AM (3 वर्ष पहले)

Punjab School Reopen: ऑनलाइन क्लास भी रहेंगी जारी

Posted by :- Sana Zaidi

पंजाब में घट रहे संक्रमण को देखते हुए स्‍कूल खोलने की छूट दी जा रही है. स्‍कूलों में अभी छात्रों की उपस्थिति पूरी तरह से माता-पिता की सहमति पर होगी और वर्चुअल कक्षाओं का विकल्प जारी रहेगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 

8:09 AM (3 वर्ष पहले)

School Reopen in Punjab: पंजाब में खुल रहे स्कूल

Posted by :- Sana Zaidi

पंजाब में कक्षा 10वीं से 12वीं तक के लिए स्कूल आज (26 जुलाई) से खुल रहे हैं. अभी 50% छात्रों को ही स्कूल आने की अनुमति होगी. पैरेंट्स की मर्जी पर ही अभी छात्र स्कूल आएंगे. हालांकि, स्‍कूल अभी केवल उन्‍हीं शिक्षक और कर्मचारियों के लिए खोले जा रहे हैं जिन्‍हें वैक्‍सीन की दोनो डोज़ लग चुकी हैं. वहीं, ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी. 
 

Advertisement
8:05 AM (3 वर्ष पहले)

School Reopen MP: 05 अगस्त से शुरू होंगी 9-10वीं की क्लास

Posted by :- Sana Zaidi

मध्य प्रदेश के स्कूलों में 5 अगस्त से कक्षा 9वीं और 10वीं की क्लास भी शुरू हो जाएंगी और इन दोनों क्लास के स्टूडेंट्स को हफ्ते में एक-एक दिन ही बुलाया जाएगा. 9वीं के बच्चे शनिवार और 10वीं के बच्चे बुधवार को स्कूल जाएंगे.

8:01 AM (3 वर्ष पहले)

Madhya Pradesh School Reopen: एमपी में खुल रहे 10वीं-12वीं के स्कूल

Posted by :- Sana Zaidi

मध्य प्रदेश में आज (सोमवार) यानी 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं के स्कूल खुल रहे हैं. 11वीं के छात्रों को मंगलवार और शुक्रवार तो वहीं 12वीं के छात्रों के सोमवार और गुरुवार को स्कूल बुलाया गया है. अभी 50% छात्रों को ही आने की अनुमति होगी. 

Advertisement
Advertisement