scorecardresearch
 

गर्मी के चलते बदली स्‍कूलों की टाइमिंग, बिहार-झारखंड समेत इन राज्‍यों में निर्देश जारी

School Timing Changed: सरकार द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में स्कूलों में एसेंबली और स्‍पोर्ट्स एक्टिविटीज़ आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील परोसा जाता रहेगा.

Advertisement
X
Representational Photo
Representational Photo

School Timing Changed: भारत के विभिन्न राज्यों को जारी भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए कहीं स्‍कूलों में छुट्टी की जा रही है तो कहीं स्‍कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया जा रहा है. झारखंड सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव की अधिसूचना जारी की है. जारी निर्देश के अनुसार, कक्षा 5 तक के छात्रों की कक्षाएं अब सुबह 7 से 11 बजे तक लगेंगी. वहीं कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं दोपहर 12 बजे तक चलेंगी. चिलचिलाती गर्मी और लू के बीच छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

Advertisement

सरकार द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में स्कूलों में एसेंबली और स्‍पोर्ट्स एक्टिविटीज़ आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील परोसा जाता रहेगा.

बिहार में बदला स्‍कूलों का समय
बिहार में भी आज 19 अप्रैल से राजधानी पटना के स्‍कूल सुबह 10:45 बजे बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. पटना जिला मजिस्‍ट्रेट डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आधिकारिक नोटिस जारी कर शैक्षणिक गतिविधियों को 10:45 बजे के बाद प्रतिबंधित करने के निर्देश किए हैं. इससे पहले भी पटना के स्‍कूलों की टाइमिंग 7 से 1 बजे से बदलकर 6:30 से 12:30 की जा चुकी है. अब टाइमिंग में और बदलाव किया गया है ताकि बच्‍चों की भीषण गर्मी से बचाया जा सके.

इन राज्‍यों में हुई छुट्टी की घोषणा
त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री माणिक साहा ने राज्‍य के सभी स्‍कूलों को 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी स्‍कूलों को 23 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. भीषण गर्मी की मार झेल रहे नई दिल्‍ली और ओडिशा में भी स्‍कूलों को दोपहर से पहले बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement