scorecardresearch
 

Ram Mandir Ayodhya News: इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, आधे दिन की छुट्टी घोषित

Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को देशवासी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को एकरूप में देख सकें. इसलिए गुरुवार को केंद्र सरकार ने केंद्रीय दफ्तरों में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. इसके अलावा कई राज्यों में भी स्कूल-कॉलेजों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है.

Advertisement
X
Ram Mandir
Ram Mandir

Ram Mandir Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. देशभर में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर उत्साह का माहौल है. रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में अपने आसन पर विराजमान हो गए हैं. अब सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बाकी है. 22 जनवरी को देशवासी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को एकरूप में देख सकें. इसलिए गुरुवार को केंद्र सरकार ने केंद्रीय दफ्तरों में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. इसके अलावा कई राज्यों में भी स्कूल-कॉलेजों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है. आइये जानते हैं 22 जनवरी को कहां-कहां रहेगी आधे दिन की छुट्टी.

Advertisement

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को रामलला राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान राम भक्तों की भावनाओं को समझते हुए राज्य सरकार ने सभी दफ्तर बंद करने का आदेश पहले ही दे दिया. सभी स्कूल-कॉलेज में भी हाफ-डे हॉलीडे रहेगा. मांस और मदिरा यानी शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी.

छत्तीसगढ़
देश के हर प्रदेश, हर इलाके से कहीं न कहीं श्रीराम का संबंध रहा है. पौराणिक कथाओं के आधार पर छत्तीसगढ़ श्रीराम का ननिहाल है. इसलिए वहां भी इस आयोजन को लेकर लोगों में अगाध श्रद्धा देखी जा रही है. छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा, अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर सभी निजी, सरकारी स्कूलों, कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी रहेगी.

राजस्थान
यूपी, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के अलावा राजस्थान सरकार ने भी इस भव्य आयोजन को लेकर 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक की छुट्टी की घोषणा की है.

Advertisement

उत्तराखंड
उत्तराखंड सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को आधे दिन की घोषणा की है. इस अवसर पर सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे. राज्य सरकार ने औद्योगिक और परक्राम्य लिखत अधिनियम 1881 के तहत संस्थानों में आधे दिन का अवकाश का आदेश जारी किया है.

हरियाणा
केंद्र सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी अपने तमाम सरकारी दफ्तरों और संस्थानों में दोपहर 2:30 तक भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर 22 जनवरी को आधे अवकाश की घोषणा की.

चंडीगढ़
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते चंडीगढ़ सरकार ने 22 जनवरी को सभी स्कूल-कॉलेजों और दफ्तरों में पूरे दिन की छुट्टी की घोषणा की है.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार ने अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के उद्घाटन के दिन 22 जनवरी को राज्य में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. सभी सरकारी कार्यालय दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे.

बता दें कि 22 जनवरी को दोपहर लगभग 12.30 बजे रामलला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त होगा. इससे पहले अनुष्ठान की शुरुआत मंगलवार से हुई है, जो 21 जनवरी तक चलने वाली है. सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में सरयू नदी के तट पर 'यजमान' (मुख्य यजमान) के जरिये कलश पूजन हुआ.

(इनपुट: एमपी से रवीश, उत्तराखंड से अंकित और छत्तीसगढ़ से सुमी राजाप्पन की रिपोर्ट)
Live TV

Advertisement
Advertisement