scorecardresearch
 

उत्तराखंड में खुल गए छठी से आठवीं तक के स्कूल, ऑड-ईवन का‍ नियम लागू

School Reopen: स्कूल खोले जाने को लेकर शासन की ओर से जारी एसओपी के मुताबिक यदि कोई छात्र बिना मास्क स्कूल आता है तो ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल को मास्क की व्यवस्था करनी होगी.

Advertisement
X
यूपी के एक स्कूल की तस्वीर (aajtak.in)
यूपी के एक स्कूल की तस्वीर (aajtak.in)

School Reopen: उत्तराखंड में आज से कक्षा छह से आठवीं तक के सभी स्कूलों को खोल दिया गया है. इस दौरान शिक्षा विभाग ने स्कूलों में कोविड-19 के नियमों के लिए खास प्रबंध किए हैं, इसके लिए अलग से बजट भी जारी किया गया है, ताकि छात्रों को स्कूलों में किसी तरह की दिक्कत ना हो
मगर कोरोना कर्फ्यू को 24 अगस्त तक एक बार फिर से बरकरार रखा गया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि उत्तराखंड में 2 अगस्त से नौवीं से बारहवीं तक के सभी स्कूल खोले जा चुके हैं. वही आज पहले दिन कक्षा छह से आठवीं तक के छात्र स्कूल पहुंचना शुरू हो गए हैं. स्कूलों में छात्रों को बैठाने के लिए खास प्रबंध किए गए हैं, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए छात्र छात्राओं को 1 सीट छोड़कर बढ़ाया जा रहा है. इसके साथ ही स्कूलों में विद्यार्थियों को लंच लाने से मना किया गया है. 

स्कूल खुलने से बच्चों में खुशी की लहर है. कक्षा में अधिक बच्चे होने से बच्चों को ऑड-ईवन के फार्मूले से स्कूल में बुलाया जा रहा है. आपको बता दें कि उत्तराखंड में 2 अगस्त से नौवीं से बारहवीं तक के सभी स्कूल खोले जा चुके हैं. स्कूलों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. प्रदेश में पांच हजार से अधिक सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूल हैं। शासन की ओर से पूर्व में इन स्कूलों को दो अगस्त से खोलने के आदेश हुए थे, लेकिन बाद में निर्णय लिया गया कि दो अगस्त के बजाए इन स्कूलों को 16 अगस्त से खोला गया है. विभाग ने दो अगस्त से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला था। जबकि अब सभी जूनियर हाईस्कूलों को खोला गया है. 

Advertisement

अभी प्राथमिक विद्यालय नहीं खुलेंगे. स्कूल खोले जाने को लेकर शासन की ओर से जारी एसओपी के मुताबिक यदि कोई छात्र बिना मास्क स्कूल आता है तो ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल को मास्क की व्यवस्था करनी होगी. स्कूल खुलने के दौरान सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. वहीं सोमवार को खुलने से पहले सभी स्कूलों को सैनिटाइज किया गया.

 

Advertisement
Advertisement