Heavy Rainfall, Schools Closed: भारी बारिश के चलते देश के अलग-अलग राज्यों में जलभराव, भूस्खलन और बाढ़ से जैसे हालात हैं. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान के करीब है. वहीं गाजियाबाद में हिंडन नदी का पानी आस-पास के इलाकों में भर गया है. वहीं दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नोएडा के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना के कई जिलों में स्कूल बंद रहेंगे.
नोएडा में स्कूल बंद
बुधवार की सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश के मद्देनजर, नोएडा जिला प्रशासन ने बुधवार को घोषणा की कि क्षेत्र के सभी स्कूल दिन भर बंद रहेंगे. कई इलाकों में जलभराव के बाद यह घोषणा की गई. ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में नोएडा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होती दिख रही है. सुबह 5 बजे से हो रही बारिश के बाद गाजियाबाद में भी कुछेक स्कूलों ने छुट्टी कर दी है. हालांकि इसे लेकर प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक नोटिस जारी करने की सूचना नहीं है.
#WATCH | Rain lashes parts of the national capital. Visuals from Ring Road area. pic.twitter.com/9vSIy7X3S5
— ANI (@ANI) July 26, 2023
दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि शुरुआती घंटों के दौरान दिल्ली, एनसीआर और अन्य स्थानों के अलग-अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी. हालांकि स्कूल बंद को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
तेलंगाना में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल
तेलंगाना में हो रही भारी बारिश के कारण स्कूलों में दो दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव और राज्य शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने राज्य में 26 और 27 जुलाई को स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. सीएम ने ट्वीट करके 26, 27 जुलाई को स्कूल बंद की घोषणा की है.
#WATCH | UP: Noida wakes up to rain lashing parts of the city
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 26, 2023
(Visuals from Noida Sector 20) pic.twitter.com/MMBJ7ExuAa
महाराष्ट्र में स्कूल बंद
महाराष्ट्र के रायगढ़ में 26 जुलाई 2023 को स्कूल बंद हैं. भारी बारिश और जलभराव के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. इसके अलावा अभिभावकों और छात्रों को ताजा जानकारी के लिए स्कूल अथॉरिटी से संपर्क बनाए रखने की सलाह दी गई है. रायगढ़ के साथ-साथ पुणे, सतारा और रत्नागिरी में भी बारिश का रेड अलर्ट है. यहां सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.
రాష్ట్రంలో ఎడతెరిపిలేకుండా కురుస్తున్న భారీ, అతిభారీ వర్షాల నేపథ్యంలో రేపు, ఎల్లుండి (బుధ, గురు వారాలు) రాష్ట్రంలోని అన్ని రకాల విద్యాసంస్థలకు సెలవులు ప్రకటించాలని, అందుకు సంబంధించి తక్షణమే ఉత్తర్వులు జారీ చేయాలని రాష్ట్ర విద్యాశాఖ మంత్రి శ్రీమతి సబితా ఇంద్రారెడ్డిని ముఖ్యమంత్రి… pic.twitter.com/9ePIxOIpvy
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) July 25, 2023
कर्नाटक के कई जिलों स्कूल-कॉलेज बंद
कर्नाटक में भारी बारिश के चलते 26 जुलाई को स्कूल-कॉलेज बंद हैं. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिप्टी कमिश्नर ने दक्षिण कन्नड़ जिले में स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिया है. दक्षिण कन्नड़ के अलावा उडुपी, उत्तर कन्नड़, चिक्कामगलुरु और शिवमोग्गा जिलों में भारी बारिश की संभावना है
.