scorecardresearch
 

Schools Closed: हिमालच प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ का सितम, स्कूल हुए बंद

हिमाचल के मंडी में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जिसे देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है. डिप्टी कमीश्नर कम जिला मजिस्ट्रेट अरिंदम चौधरी ने सरकारी स्कूलों और प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स को बंद करने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
school closed
school closed

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है. लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए, राज्य के मंडी जिले में स्कूल आज, 20 अगस्त, 2022 को बंद रहेंगे. प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार शाम स्कूल बंद की सूचना दी थी.

Advertisement

दरअसल, हिमाचल के मंडी में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और अगले 24 घंटों में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. डिप्टी कमीश्नर कम जिला मजिस्ट्रेट अरिंदम चौधरी द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि मंडी जिले के कॉलेजों और आईटीआई को छोड़कर सभी सरकारी और प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स को 20 अगस्त को बंद रखा जाएगा.

आदेश में आगे कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश की मंडी के सभी आंगनबाडी केंद्र बंद रहेंगे. स्कूलों के हेड और  प्रिंसिपल्स को यह आदेश का सख्ती से पालन करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सार्वजनिक सुरक्षा के मामले में स्कूलों को बंद रखा जाए.

बता दें कि भारतीय मौसम विभाग, आईएमडी के अनुसार, चंबा, कांगड़ा, मंडी, सोलन, कुल्लू, शिमला, सिमौर, ऊना, बिलासपुर, लाहुल स्पीति और किन्नौर जिलों में भारी बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अचानक आई बाढ़ की खबरें सामने आई हैं.

Advertisement

हाल ही में कुल्लू के सोलंग नाला इलाके में अचानक आई बाढ़ के बाद दो लोगों के लापता होने का भी मामला सामने आया था. वहीं, चंबा में सैलाब के तेज बहाव में रेलवे पुल ढह गया. हिमाचल को पंजाब से जोड़ने वाला रेलवे ट्रैक का यह हिस्सा नदी की तेज धार बह गया. हालांकि ,गनीमत यह रही कि तेज बहाव को देखते हुए रेलवे ने पहले ही पुल पर आवागमन बंद कर दिया था. 

ओडिशा में स्कूल बंद
ओडिशा में, भारी बारिश और बाढ़ के चलते भद्रक जिले ने आज, शनिवार, 20 अगस्त, 2022 को सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का फैसला लिया है. जिला कलेक्टर, सिद्धेश्वर बलिराम बोंदर ने सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी सेंटर्स के हेड्स के लिए यह सूचना जारी की थी. आईएमडी के अनुसार, 20 अगस्त, 2022 को कम से कम 8:30 बजे तक ओडिशा के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट रहेगा.

 

Advertisement
Advertisement