scorecardresearch
 

School Closed: महाराष्‍ट्र, पंजाब के बाद अब इस राज्‍य में भी कोरोना के चलते हो रहे स्‍कूल बंद 

Gujarat School Closed: सूरत के स्‍कूलों में छात्र-छात्राओं में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. 28 स्‍कूलों के 1613 बच्‍चों की जांच में 85 छात्र संक्रमित पाए गए हैं. जिन स्‍कूलों में 5 से ज्‍यादा छात्र संक्रमित पाए गए हैं उन्‍हें तुरंत बंद करने का आदेश दिया गया है.

Advertisement
X
Gujarat Schools Closed:
Gujarat Schools Closed:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सूरत के 28 स्‍कूलों के 1613 बच्‍चों की जांच की गई
  • 85 स्‍टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं

Gujarat School Closed: देश में कोरोना वायरस की लहर फिर लौटती दिख रही है. बीते कुछ महीनों में वायरस के मामले काबू आने के बाद अधिकांश राज्‍यों में स्‍कूल और कॉलेज फिर से खोले जा रहे थे, मगर अब वायरस के बढ़ते मामलों के चलते स्‍कूल फिर से बंद होने लगे हैं. महाराष्‍ट्र और पंजाब के बाद अब गुजरात में भी संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण स्‍कूलों में वापस ताला लगना शुरू हो गया है. 

Advertisement

सूरत के स्‍कूलों में छात्र-छात्राओं में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. राज्‍य सरकार तेजी से स्‍कूलों में कोरोना जांच कराने में जुटी है जिसके आंकड़े खतरनाक हैं. 28 स्‍कूलों के 1613 बच्‍चों की जांच में 85 छात्र संक्रमित पाए गए हैं. जिन स्‍कूलों में 5 से ज्‍यादा छात्र संक्रमित पाए गए हैं उन्‍हें तुरंत बंद करने का आदेश दिया गया है. राज्‍य में हर दिन 700 से भी ज्‍यादा नये केस सामने आ रहे हैं.

शुक्रवार 12 मार्च को पंजाब सरकार ने भी आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया और सभी सरकारी और प्राइवेट स्‍कूलों में प्रेपरेट्री लीव घोषित कर दी. राज्‍य शिक्षामंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि कोरोना संक्रमण के देखते हुए स्‍कूल बच्‍चों के लिए बंद किए जा रहे हैं, मगर टीचर्स स्‍कूल में उपस्थित रहेंगे. जो छात्र परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी मदद चाहते हैं, वे स्‍कूल आ सकते हैं.

Advertisement

सबसे पहले महाराष्‍ट्र में वायरस के मामले बढ़ने के बाद मुंबई और पुणे के स्‍कूल बंद किए गए थे जिसके बाद अन्‍य राज्‍यों ने भी स्‍कूल खोलने का अपना फैसला वापस लेना शुरू कर दिया है. बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के चलते स्‍कूल खोले जा रहे थे मगर कोरोना के कारण फिर स्‍कूलों में ताले पड़ रहे हैं. देशभर में बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल- मई में ही शुरू होनी हैं जो ऑफलाइन ही आयोजित की जाएंगी. बढ़ते संक्रमण के बीच परीक्षाएं कराना सभी स्‍टेट बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती बनने वाला है.

 

Advertisement
Advertisement