scorecardresearch
 

Schools Closed: फैल रहा है H3N2 वायरस! इस राज्य में बंद हुए स्कूल, ये हैं लक्षण

Schools Closed due to H3N2 virus: H3N2 इन्फ्लूएंजा के प्रकोप ने पूरे देश में चिंता बढ़ा दी है. इन्फ्लूएंजा के मामले ऐसे वक्त पर सामने आ रहे हैं, जब 3 साल बाद देश कोरोना महामारी से उबर रहा है.

Advertisement
X
School Closed News
School Closed News

Schools Closed due to H3N2 virus: कोरोना वायरस से देश उबर ही रहा है कि इस बीच H3N2 नाम के नए वायरस ने दस्तक दे दी है. लगातार कई हफ्तों से कई राज्यों में इसके केस भी देखे जा रहे हैं. राज्य सरकारों ने इससे बचने के लिए जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभागों ने हॉस्पिटल्स में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के आदेश दिए हैं. साथ ही इस वायरस से संबंधित किसी भी पीड़ित की जानकारी मांगी है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया जा रहा है.

Advertisement

कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल बंद
पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री नमस्सिवम ने H3N2 वायरस और फ्लू के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है. पुडुचेरी के स्कूल 16 मार्च से 26 मार्च तक बंद रहेंगे. फिलहाल यह फैसला कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के छात्रों के लिए लिया गया है. बाकी क्लासेस अपने निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेंगी. 

70 से ज्यादा केस दर्ज हुए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुडुचेरी में H3N2 इन्फ्लूएंजा के 79 मामले दर्ज किए हैं. हालांकि राज्य में इससे अभी कोई मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने मामलों की बढ़ती संख्या पर नजर रखने के लिए अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया है.

H3N2 इन्फ्लूएंजा के लक्षण
H3N2 इन्फ्लूएंजा के प्रकोप ने पूरे देश में चिंता बढ़ा दी है. इन्फ्लूएंजा के मामले ऐसे वक्त पर सामने आ रहे हैं, जब 3 साल बाद देश कोरोना महामारी से उबर है. बच्चे और बुजुर्ग तेजी से वायरल की चपेट में आ रहे हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक इन्फ्लुएंजा के अधिकतर मरीजों में एक जैसे लक्षण हैं. जैसे खांसी, गले में संक्रमण, शरीर में दर्द, नाक से पानी आना.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement