School Reopen: महामारी की दूसरी लहर धीमी होने और कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रही गिरावट को देखते हुए, पुडुचेरी ने 16 जुलाई से कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के सभी कॉलेज भी 16 जुलाई से फिर से खुलेंगे.
Puducherry | All schools for students in classes 9-12 will reopen from July 16. All colleges will also be reopened from July 16: Chief Minister N Rangaswamy
— ANI (@ANI) July 11, 2021
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में 145 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, UT में पिछले एक दिन में कोई मौत नहीं हुई है. अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,769 है. संक्रमण के मामलों में आई कमी को देखते हुए ही स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है.
पुडुचेरी के उपराज्यपाल के अनुसार, "पुडुचेरी में वैक्सीनेशन में तेजी आई है. हमने 5 लाख से अधिक वैक्सीनेशन को पार कर लिया है. हमारा लक्ष्य 15 अगस्त से पहले पूरे केंद्र शासित प्रदेश का वैक्सीनेशन करना है. लोगों को वैक्सीन लगाने में हिचकिचाहट थी लेकिन अब उन्होंने इस पर काबू पा लिया है. हमारी योजना के अनुसार, पुडुचेरी को 15 अगस्त से पहले पूरी तरह से वैक्सीनेट किया जाएगा."
इसके अलावा बिहार और हरियाणा में भी 12 और 16 जुलाई से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. बिहार में 50 फीसदी अटेंडेंस के साथ अल्टरनेट दिनों में स्कूल खोले जाएंगे. राजधानी दिल्ली में भी सोमवार से स्कूल-कॉलेजों को एकेडमिक गैदरिंग की अनुमति दे दी गई है. जल्द ही स्कूल पूरी तरह खोलने का फैसला लिया जाएगा.