Manipur School Reopen: मणिपुर में आज 05 जुलाई से कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल खुल गए हैं. शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी किया था कि राज्य में 03 मई से जातीय संघर्ष के चलते बंद हुए स्कूल 05 जुलाई से खोले जाएंगे. हालांकि सोमवार को राज्य में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. अधिकारी ने कहा है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
स्कूली शिक्षा के निदेशक एल नंदकुमार सिंह ने अपने आदेश में कहा, 'इस संबंध में जारी किए गए सभी आदेशों के अधिक्रमण में, राज्य के सभी स्कूलों के लिए कक्षा 1 से 8 तक की सामान्य कक्षाएं 05 जुलाई, 2023 से फिर से शुरू होंगी. शिक्षा-स्कूल विभाग, मणिपुर के तहत सभी क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे सभी संबंधितों को सूचित करें और तदनुसार आवश्यक कार्रवाई करें.'
बता दें कि राज्य लंबे समय से हिंसा की चपेट में है. मैतेई और कुकी समुदायों के बीच भड़की जातीय हिंसा के चलते 03 मई से लेकर अब तक कम से कम 120 लोग मारे जा चुके हैं, 300 से अधिक घायल हुए हैं और लगभग 40,000 लोग विस्थापित हुए हैं.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मणिपुर के अनुसार, राज्य में लगभग 1,110 स्कूल हैं. इनमें से 643 प्राइवेट स्कूल, 384 सरकारी स्कूल और 83 सहायता प्राप्त स्कूल शामिल हैं. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि पहाड़ी और घाटी के जिलों में स्थापित बंकरों को हटा दिया जाएगा. वहीं मैतेई और कुकी दोनों किसानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अतिरिक्त राज्य बल तैनात किए गए हैं ताकि कृषि गतिविधियां शुरू हो सकें.
बता दें कि राज्य में अभी भी हिंसा पूरी तरह शांत नहीं हुई हैं. मंगलवार को भी थौबल जिले में संघर्ष देखने को मिला. यहां भीड़ ने इंडियन रिजर्व फोर्स (IRF) के एक कैंप से हथियार लूटने की कोशिश की जिसमें सुरक्षाकर्मियों द्वारा हवाई फायरिंग में एक 27 वर्षीय युवक की मौत भी हो गई.