School Time News: हरियाणा सरकार ने सोमवार 20 दिसंबर, 2021 से ऑफलाइन क्लासेज़ के लिए स्कूल का समय बदल दिया है. अब कक्षाएं सुबह 7 बजे की बजाय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगेंगी. हालांकि, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूलों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक मौजूद रहना होगा. हरियाणा राज्य सरकार ने शुक्रवार (17 दिसंबर, 2021) को स्कूल के समय में बदलाव की घोषणा की है, जो 20 दिसंबर से लागू होगी.
सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग, हरियाणा निदेशालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हरियाणा के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. अब छात्रों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, जबकि शिक्षकों को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक उपस्थित रहना होगा. यह आदेश 20 दिसंबर से अगले आदेश तक लागू रहेगा.
हरियाणा के सभी निजी व सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब विद्यार्थियों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। वहीं अध्यापकों को सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक उपस्थित रहना होगा। यह आदेश 20 दिसंबर से आगामी आदेश तक लागू रहेंगे।#DIPRHaryana pic.twitter.com/qSqfuCnKhi
— DPR Haryana (@DiprHaryana) December 17, 2021
कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आयोजित की जाएंगी. जो छात्र ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के इच्छुक हैं, उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जाएगी. बताया जा रहा है कि राज्य में अचानक तापमान में आई गिरावट और राज्य में बढ़ती ठंड के चलते यह फैसला लिया गया है. बता दें कि ऑफलाइन कक्षाओं में उपस्थिति अनिवार्य नहीं है. हालांकि, माता-पिता को सलाह दी गई है कि यदि उनके बच्चे ऑफ़लाइन कक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक नहीं हैं, तो वे पहले स्कूल प्राधिकरण को सूचित करेंगे.
गौरतलब है कि पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते पंजाब-हरियाणा में सर्दी बढ़ गई है, मौसम विभाग ने शीतलहर (Cold Wave) को लेकर राज्य में ऑरेज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें-